MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- मोदी सरकार के कार्यकाल में मंहगाई के सारे रिकॉर्ड तुटे : नमिता गौर मोदी सरकार के कार्यकाल में मंहगाई के सारे रिकॉर्ड तुटे
मंहगाई रोकने में मोदी सरकार विफल साबित हुई: नानक चंदनानी पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बङती कीमतों को लेकर कांग्रेस द्वारा किया गया प्रदर्शन देश में बङती महंगाई को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ सेवा दल द्वारा प्रदर्शन किया गया यह जानकारी जारी करते हुए ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता महेश गुरबानी ने बताया कि देश में बङ रही मंहगाई को लेकर आज सेवा दल की जिला अध्यक्ष नमिता गौर के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी उपस्थित हुए साथ ही यहां पर दिपेश पुरु घनश्याम लालवानी जगदीश सांवले राजेश लीलानी प्रकाश विधानी महेश गुरबानी भावना उदासी पुनम यादव प्रिया सोनी मोजुत थी इस अवसर पर महंगाई को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सेवा दल की जिला अध्यक्ष नमिता गौर ने कहा की जब से देश में मोदी सरकार आई है तब से आम आदमी महंगाई से जुझ रहा है जहां आज एक तरफ कोरोना के कारण आम आदमी का जीना दुर्लभ हो गया वहीं मोदी सरकार द्वारा आए दिन पेट्रोल डीजल की कीमतें बङाई जा रही है मोदी सरकार आने के बाद महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोङ दिए हैं आज पेट्रोल जहां 107 रुपए है जो देश के इतिहास कभी भी नहीं हुआ यहां पर मुख्य रूप से उपस्थित ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने कहा कि आज केन्द्र एवं राज्य सरकार को इस संकट की घड़ी में आम आदमी को राहत देनी चाहिए थी पर यहां दोनों सरकारें मिलकर आम आदमी को लुट रही है एक तरफ कोरोना के बाद बेरोजगारी छाई हुई है तो वहीं , चारों ओर देश में मंदी का माहौल है वहीं दुसरी तरफ केन्द्र सरकार आए दिन पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतें बङाकर देश में मंहगाई बढ़ा दी है आज अगर केन्द्र सरकार पेट्रोल डीजल पर सिर्फ एक्साइज ड्यूटी ही कम करें तो निश्चित पेट्रोल डीजल की कीमतें कम हो जाएगी जिससे महंगाई पर अंकुश लगाएं जा सकता है पर अफसोस है कि मोदी सरकार महंगाई रोकने में पुरे तरिके से विफल साबित हुई यहां पर कार्यक्रम का संचालन झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सांवले ने किया तथा आभार महामंत्री घनश्याम लालवानी ने व्यक्त किया
महेश गुरबानी
प्रवक्ता
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संत हिरदाराम
0 Comments:
Post a Comment