MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- सोलह सोमवार का व्रत करने से होती है मनोकामना पूर्ण: भार्गव.....
सोलह सोमवार व्रत का उद्यापन संत हिरदाराम नगर ग्राम कुराना में चौकसे परिवार सोलह सोमवार व्रत का उद्यापन किया गया। पंडित बृजेश भार्गव द्वारा पूजन कराया गया। मुख्य यजमान के रूप में राजेश चौकसे धर्मपत्नी श्रीमती भगवती चौकसे ,अजय चौकसे, यशोदा चौकसे, आरती चौकसे, द्वारा यह पूजन किया गया। पूजन में केसरी चौकसे, कोमल प्रसाद चौकसे , मुकेश चौकसे, बंटू चौकसे, कमलेश चौकसे, नरेश चौकसे, महेश चौकसे, राजकुमार चौकसे, वेद प्रकाश, संजय चौकसे, संतोष चौकसे, आनंद,अजय, नवीन, मोहित, दीपक, आरती चौकसे, अंकित, प्रदीप, जयंत एवं चौकसे परिवार सम्मिलित हुए।इस मौके पर पंडित बृजेश भार्गव ने बताया कि भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सोलह सोमवार व्रत का विधान शास्त्रों में बताया गया है।
यह व्रत लगातार 16 सोमवार के दिन किया जाता है । भार्गव ने कहा कि सोलह सोमवार का व्रत करने से मनोकामना पूर्ण होती है। इस व्रत को मुख्यत: किसी बड़े संकट से छुटकारे के लिए संकल्प लेकर किया जाता है। यदि आप आर्थिक रूप से बुरी तरह संकट में फंसे हुए हैं, घर-परिवार में कोई न कोई लगातार गंभीर रोगों से पीडि़त हो रहा है। परिवार पर एक के बाद एक लगातार संकट आते जा रहे हैं तो यह व्रत अवश्य करना चाहिए। इसके अलावा जिन युवतियों का विवाह नहीं हो पा रहा है, किसी न किसी कारण से विवाह तय नहीं हो पा रहा है तो उन्हें भी 16 सोमवार का व्रत करना चाहिए।
0 Comments:
Post a Comment