AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बुद्धिजीवियों ने किया नितेश लाल का सम्मान सेवा का प्रतिफल और अधिक सेवाः महेश दयारामानी
हिरदाराम नगर प्रतिनिधि
सेवा का फल है, और अधिक सेवा। सेवा करते समय जब तक आलौकिक आनंद की अनुभूति नहीं हो, समझो सेवा में कोई कसर छूट गई है। जो निःस्वार्थ, निष्काम, समर्पित होकर पूरी ईमानदारी से दूसरों की सेवा करता है, उस पर प्रभु परमात्मा की विशेष कृपा बरसती है। यह कहना है नियमित रूप से गुरूवाणी का पाठ कर लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देने वाले वरिष्ठ समाज सेवी एवं जीव सेवा संस्थान के सचव महेश दयारामानी का। वे लगातार तीसरी बार रेल उपयोगकर्ता सलाहमार समिति का सदस्य समाज सेवी नितेश लाल के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैया ईसरानी, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमेश जनयानी, राजेश हिंगोरानी, वरिष्ठ समाज सेवी रमेश राजानी, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, नरेश चोटरानी, महासचिव सुरेश जसवानी व पुरूषोतम पारवानी सहित अन्य बुद्धिजीविकयों की उपस्थिति में संत हिरदाराम सभागार में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में नितेश लाला का शाल ओढ़कर सम्मान किया गया। इस मौके पर महेश दयारामानी ने कहा संत हिरदाराम नगर आध्यात्मिक स्थल है, इसके लिए काम करने वाले को भगवान अतिरिक्त शक्ति प्रदान करता है। इस मौके पर नितेश लाल ने कहा कि हम तो माध्यम हैं, जो भी रेलवे के विकास संबंधी काम हुए हैं, उसके पीछे ब्रम्हलीन स्वामी हिरदाराम एवं संत सिद्ध भाऊजी के आशीर्वाद व प्रेरणा का परिणाम है। वेटिंग हाल, ओव्हर व अंडर ब्रिज के अलावा कम से कम पांच ट्रेनों का स्टापेज यहां हो, उनकी प्राथमिकता होगी। श्री लाल ने बताया कि संत हिरदाराम नगर स्टेशन का चाहे नामकरण हो या सौन्दर्यकरण इसमें सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एवं विधायक रामेश्वर शर्मा का भी विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम को रमेश जनयानी, वासुदेव वाधवानी एवं कन्हैया ईसरानी ने भी सम्बोधित किया। यहां सिंधु नवजागरण समिति के संरक्षक आसनदास वाधवानी, थोक वस्त्र व्यवसाई नरेन्द्र लालवानी, आसनदास प्रियानी, मोहनलाल बागवानी ने भी नितेश लाल का स्वागत किया। कार्यक्रम में दर्शन कुकरेजा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। संचालन सुरेश जसवानी एवं आभार रमेश राजानी ने व्यक्त किया।
फोटोः- तीसरी बार रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का सदस्य बनने पर नितेश लाल का हुआ सम्मान
0 Comments:
Post a Comment