MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- शहीद बीरबल ढालिया के चित्र का वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने किया विमोचन....
शहीद बीरबल जी ढालिया का जीवन चरित्र आज भी प्रसांगिक_देवड़ा*पाल 29 जून_भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में 1 जुलाई 1946 को अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारत माता के सपूत युवाओं के प्रेरणा स्रोत और जीनगर समाज के गौरव जीनगर अमर शहीद बीरबल जी ढालिया के बलिदान दिवस 1 जुलाई के पोस्टर्स मध्यप्रदेश शासन में वित्त, वाणिज्य, और आर्थिक सांख्यिकी कैबिनेट मंत्री आदरणीय जगदीश देवड़ा जी ने विमोचन कर बीरबल जी के देश प्रेम से प्रेरणा लेने का आव्हान किया
इस अवसर पर जीनगर ज्योति राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक पृथ्वीराज चौहान, भगवानदास ढालिया, प्रदेश सह संयोजक रमेश निर्वाण , जिला संयोजक संयोजक प्रेम पवार , बीरबल ढालिया जन कल्याण परिषद के अध्यक्ष अशोक सांकले आदि उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment