728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- महेश जेठमलानी ने ली शपथ, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने दी बधाईयां

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- महेश जेठमलानी ने ली शपथ, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने दी बधाईयां


प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी का माना आभारभोपाल। ख्याति प्राप्त कानूनविद एवं श्री अटल बिहारी बाजपेयी मंत्रीमण्डल में कानून मंत्री रहे, वरिष्ठ समाज सेवी स्व. श्री  राम जेठमलानी के सुपुत्र एवं प्रख्यात वकील महेश महेश जेठमलानी ने मंगलवार को राज्य सभा सांसद के रूप में शपथ ली। वे भारत देश के दूसरे सिंधी भाषी सांसद बने हैं। इससे पूर्व इंदौर से लोकसभा चुनाव में शंकर लालवानी सांसद चुने जा चुके हैं। 

सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने दी बधाई

महेश जेठमलानी को राज्य सभा में मनोनीत किए जाने एवं मंगलवार को शपथ ग्रहण करने पर संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के सलाहकार एवं रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सलाहकार नितेश लाल, संरक्षक प्रकाश मीरचंदानी, रमेशलाल आसवानी, ईश्वरदास हिमथानी, अध्यक्ष एनडी खेमचंदानी, महासचिव सुरेश जसवानी, प्रवक्ता महेश खटवानी, उपाध्यक्ष नरेश चोटरानी, कैलाश आसूदानी, नरेश पारदासानी,  बीडी चंदानानी, वासुदेव वाधवानी, रामचंद सभनानी, सचिव रमेश हिंगोरानी, कोषाध्यक्ष मंघाराम मेंघवानी के अलावा हीरो लालवानी, चन्द्रप्रकाश ईसरानी, मूलचंद वीधानी, नरेश केवलरामानी, नारायणदास तोलानी, वासुदेव मूलचंदानी, जवाहर मूलचंदानी बाबू भाई, डा. जीटी खेमचंदानी, कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी, महासचिव दिनेश वाधवानी, बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बधाई देते हुए राष्ट्रपति महामहिम राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

करूंगा दस गुना अधिक काम

राज्य सभा में सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद चर्चा में श्री महेश जेठमलानी ने कहा कि मेरे पिताश्री स्व. राम जेठमलानी ने सिंधी समाज के लिए काफी काम किया है, मैं अपने देश व समाज के लिए उससे दस गुना अधिक काम करूंगा। देश व सिंधी समाज ने मुझ से अपेक्षाएं की हैं, मैं उन पर खरा उतरूंगा।

करेंगे नागरिक अभिनंद

रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य नितेश लाल एवं पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी ने बताया कि जल्द ही पंचायत का प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली जाकर श्री महेश जेठमलानी को न केवल बधाई देगा बल्कि देशभर के सिंधी समाज की समस्याओं से अवगत कवाकर उनके निराकरण की मांग करेगा साथ ही उन्हें भोपाल आने का निमंत्रण देगा ताकि यहां पर उनका नागरिक अभिनंद किया जा सके।


फोटोः- सिंगल कालम श्री महेश जेठमलानी

महासचिव

सिंधी सेन्ट्रल पंचायत

संत हिरदाराम नगर-भोपाल

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- महेश जेठमलानी ने ली शपथ, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने दी बधाईयां Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com