सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- सार्थक समन्वय संस्थान बैरसिया के द्वारा किया बृक्षारोपण कार्यक्रम।
बैरसिया।। बैरसिया नगर के कई स्थानों पर सार्थक समन्यव संस्थान बैरसिया द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम मे विभिन्न प्रकार के लगभग दो दर्जन से भी अधिक पौधो का वृक्षारोपण किया गया
इस मौके पर एसडीओपी कृष्ण कुमार वर्मा बैरसिया थाना प्रभारी कैलाश भारद्वाज नगर पालिका सीएमओ निरुपमा शाह उपयंत्री राजेन्द्र प्रशाद सोनी सार्थक समन्वय संस्थान के डॉ राजेंद्र खुल्लर वरिष्ठय समाजसेवी दीपक दुबे डॉ राहुल गुप्ता मोहन सेन आदि उपस्थित रहे व्रक्षारोपण कार्यक्रम, पुलिस थाना परिसर,विश्राम घांट फिल्टर प्लांट के पास ,आदि स्थानों पर किया गया।
0 Comments:
Post a Comment