सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने मुख्य मंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
पदनाम ,पुरानी पेंशन वेतन वृद्धि महंगाई भत्ते की मांग मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर तीन सूत्रीय मांगो को लेकर बैरसिया नगर एवं तहसील इकाई द्वारा मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार राजेंद्र पवार को सौंपा गया। संघ के प्रांतीय सचिव राजीव शर्मा ने बताया की मुख्य रूप से हमारी तीन मांगे है। योग्यता धारी शिक्षकों को वेतनमान अनुरूप पदनाम दिया जावे। ये मांग पूर्णता अनार्थिक है वित्तीय भार शुन्य है। गृह विभाग और चिकित्सा विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों को पदनाम की आदेश जारी किये जा चुके है। अध्यापक संवर्ग के जो साथी बीस पच्चीस साल की सेवा उपरांत सेवा निवृत हुए है उन्हें एक हज़ार - दो हज़ार रुपये पेंशन प्राप्त हो रही है। जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अतः नई पेंशन समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। शासन द्वारा 2020 एवं 2021 की वेतन वृद्धि एवं पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता जो स्थगित किया गया था उसका शीघ्र भुगतान किया जाए। शर्मा ने कहा मांग पूरी ना होने पर संगठन आंदोलन की लिए बाध्य होग। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, तहसील अध्यक्ष रामसेवक ठाकुर, लक्ष्मी नारायण नामदेव , राकेश शुक्ला, मदन नामदेव, रमेश जैन, तीरण सिंह, आनंद शर्मा , नरेश प्रजापति, इन्दर सिंह चौहान, आदि उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment