728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- 1.5 करोड़ के इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में संत नगर को मिली बड़ी सौगात

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- 1.5 करोड़ के इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में संत नगर को मिली बड़ी सौगात 


श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया इनडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया शुभारम्भ खेल का मंदिर है इनडोर स्टेडियम खूब खेले और देश प्रदेश का नाम रोशन करें - रामेश्वर शर्मा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण की हर वर्ग ने की प्रसंशा सोमवार को शहीद हेमू कालानी स्टेडियम संत हिरदाराम नगर में भोपाल के सबसे सुंदर और सर्वसुविधायुक्त इनडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का शुभारम्भ विधायक रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया . विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया की श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के नाम से उक्त इनडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को पहचाना जाएगा । विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि बैडमिंटन, टेबल टेनिस सहित अन्य खेल की गतिविधियों के लिए लगभग 1.5 करोड़ की लागत से बनकर तैयार काम्प्लेक्स का लोकार्पण कुछ माह पहले ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी के मुख्य आतिथ्य में किया जाना था परंतु एक दुखद घटना की वजह से आयोजन को टाल दिया गया, फिर लॉक डाउन की वजह से स्टेडियम शुरू नही हो सका । श्री शर्मा ने कहा कि आज से इसका विधिवत शुभारम्भ कर दिया गया है । खेल की गतिविधियां निरन्तर बढ़े यही हमारा प्रयास रहा है आगे भी रहेगा तात्या टोपे स्टेडियम से जितने खिलाड़ी निकलते है उतने ही संत नगर के इस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से निकले यह मेरी मंशा है । श्री शर्मा ने कहा कि यह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स खेल का मंदिर है यहाँ से निकलने वाले खिलाड़ी हमारे देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे इन्ही उम्मीदों के साथ इस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है । श्री शर्मा ने स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी का आभार व्यक्त किया । श्री शर्मा ने बताया कि हुज़ूर विधानसभा में लगातार खेल की गतिविधियों को बढ़ाने की दिशा में हम काम कर रहे है । बहुत जल्द कोलार में भी 2.5 करोड़ की लागत से स्टेडियम निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा । 



ओपन जिम का भी हुआ लोकार्पण 


श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का शुभारंभ करने पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने काम्प्लेक्स कैंपस में बने ओपन जिम का भी लोकार्पण किया । 


स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण की हर वर्ग ने की प्रसंशा



संत हिरदाराम नगर में नव निर्मित श्रीमंत विजयाराजे स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के निर्माण की समाज के हर वर्ग ने प्रसंशा करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा का आभार व्यक्त किया है । समाज सेवी हीरो ज्ञानचंदानी, कर्नल नारायण पारवानी, बंसत चेलानी सहित अन्य नागरिको ने कहा कि संत हिरदाराम नगर में इस तरह का सर्व सुविधायुक्त स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनेगा ऐसी हमने कभी कल्पना नही की थी । परंतु विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रगतिवादी एवं विकास के प्रति उनके निरन्तर प्रयासों का प्रतिफल है कि संत नगर को स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के रूप में इतनी बड़ी सौगात मिली । विकास के प्रति उनके सार्थक प्रयास निश्चित रूप से वंदनीय है .


ये रहे उपस्थित 

शुभारम्भ अवसर के दौरान भाजपा नेता सुशील वासवानी, मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, समाज सेवी हीरो ज्ञानचंदानी, कर्नल नारायण पारवानी, रमेश जनयानी, राम बंसल, माखन राजपूत, किशन अच्छानी, चंदू भैया, बसंत चेलानी, जगदीश आसवानी,मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष भगवानदास झुरानी, मोहन मांडा, अमित राजानी, पप्पू राठौर, कन्हैयालाल इशरानी, राजेश हिंगोरानी, सूरज यादव,बबलू चावला, हरीश बिनवानी, मनीष बागवानी, शिला शामनानी, दिनेश वाधवानी, भारती मूलचंदानी, दीपा वासवानी सहित अन्य उपस्थित रहे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- 1.5 करोड़ के इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में संत नगर को मिली बड़ी सौगात Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com