सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- वैक्सीनेशन पूर्ण कराने वाली पंचायत को मिलेगा इनाम-विधायक निधि से 20 लाख के मिलेंगे इनाम
बैरसिया। कोरोना बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए सरकार अलग-अलग तरीके अपना रही है, वही बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने एक अलग पहल की है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की है कि जो पंचायत सबसे पहले वैक्सीनेशन पूर्ण करेगी उस पंचायत को विधायक अपनी निधि से 10 लाख रुपए का इनाम देंगे, दूसरे नम्बर पर वैक्सीशन पूर्ण करने वाली पांचयत को 7 लाख रुपये और तीसरे नम्बर पर वैक्सीशन पूर्ण करने वाली पंचायत को 3 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
वैक्सीशन को बढ़ावा देने के लिए विष्णु खत्री प्रदेश के पहले विधायक है जिन्होंने वैक्सीशन को बढ़ावा देने के लिये एक नई पहल की है। हालांकि विधायक पूरे कोरोना काल के क्षेत्र लगातार सक्रिय रहे। जहां जिसको जरूरत लगी उसकी उस हिसाब से मदद के लिए भी विधायक तत्पर रहे है।
0 Comments:
Post a Comment