सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- टीकाकरण महाअभियान में करीब 150 केंद्रों पर लगे टीके क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री की रही नजर।
बैरसिया।। बैरसिया नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए करीब 150 वेक्सीनेशन सेंटर जहाँ 18 प्लस और 45 प्लस के सभी आमजन को वेक्सीन लगाई गई विधायक विष्णु खत्री अल सुबह से ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पहले ईंटखेड़ी स्थित पंचायत भवन प्रांगण में योग शिविर में शामिल हुए और उनके साथ प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी भी मौजूद रहे जिन्होंने योग शिविर में योग किया और योग के बारे में बताया योग भारत की दुनिया को अनुपम देन है करीब 192 देश योग को अपना रहे है और योग कर रहे है योग उपरांत विधायक ने महा टीकाकरण अभियान को लेकर बताया कि बैरसिया नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में करीब 150 वेक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है जहाँ 45 प्लस और 18 प्लस के सभी आमजन को टीका लगाया जाएगा साथ ही विधायक भी जगह जगह बने वेक्सीनेशन सेंटर पहुँचे और महा वेक्सीनेशन अभियान का जायजा भी लेते रहे। विधायक विष्णु खत्री नगर के वार्ड 3, 7, 15, 16, 17 एवं वार्ड 18 के वैक्सीनेशन सेंटर पहुँचकर वैक्सीन कार्य का निरीक्षण किया एवं नगरवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
0 Comments:
Post a Comment