सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- वेक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए विधायक विष्णु खत्री लगातार कर रहे नए नए उपाए लोगो को कर रहे जागरूक।
वेक्सीनेशन सेंटर पहुँचने में असमर्थ विकलांग एवं व्रद्धजनों को विधायक लगवा रहे वेक्सीन।बैरसिया।। राजधानी भोपाल के बेरसिया में क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री लगातार वेक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए रोज नए नए उपाए कर है जैसे पहले ही विधायक ने शत प्रतिशत वेक्सीनेशन पूर्ण करने वाली ग्राम पंचायत को पहला इनाम 10लाख और दूसरे नम्बर पर आने वाली पंचायत को 7लाख और तीरे नम्बर पर आने वाली पंचायत को 3लाख रुपए अपनी निधि से देने की घोषणा पहले ही कर चुके है और उसके बाद कुछ ग्रामो में लकी ड्रा द्वारा हर गाँव मे 10 10 लोगो को 199 का मोबाईल रिचार्ज की भी घोषणा कर चुके है और अब वेक्सीनेशन सेंटर पहुँचने में असमर्थ विकलांग एवं व्रद्धजनों को स्वयं स्वाथ्य विभाग की टीम के साथ उनके घर घर जाकर उन्हें वेक्सीन लगवा रहे है जिसके तहत विधायक उनके घर दुकानों पर पहुँचकर वेक्सीन लगवाने की अपील कर रहे है
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी बैरसिया राजीवनन्दन श्रीवास्तव CMO निरुपमा शाह सहित स्वास्थ्यकर्मी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment