728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- सांसद विधायक और जनप्रतिनिधियों के वादो से परेसान होकर ग्रामीणों ने लिया संकल्प ग्रामीणों ने किया सड़क का मुर्मीकारण।

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233

बैरसिया :- सांसद विधायक और जनप्रतिनिधियों के वादो से परेसान होकर ग्रामीणों ने लिया संकल्प ग्रामीणों ने किया सड़क का मुर्मीकारण।   


                          

बैरसिया।। यहां एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की बात करते हैं वही भोपाल जिले में आने वाला कस्बा नजीराबाद के पास ग्राम पंचायत खेजड़ा घाट के ग्रामवासी आज तक पक्की सड़क से मेहरुम् है आजादी के इतने वर्षों बाद भी यहां पक्की सड़क ग्राम वासियों को नसीब नहीं हुई है ग्राम बासियो पक्की सड़क के लिए कई वर्षों से क्षेत्रीय विधायक सांसद और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सभी से आवेदन निवेदन कर चुके हैं इसके पश्चात जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने खुद उठाया  सड़क की मरम्मत का बीड़ा गांव के सभी लोगों ने आपस में 60000 हजार का चंदा इकट्ठा कर सड़क का मुर्मीकरण का कार्य कर रहे हैं बही ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि और पंचायत पर अनदेखी का आरोप लगाए है आपको बता दें कि ग्राम खेजड़ा घाट बैरसिया मक्सूदनगढ़ मुख्य मार्ग से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहीं दूसरी ओर से नजीराबाद मजीदगढ़ मुख्य मार्ग से भी 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है परंतु आज तक ग्रामीण सड़क बनने की राह देख रहे हैं वहीं इस ग्राम की कुल जनसंख्या 12 सौ के लगभग है और इस ग्राम से लगभग डेढ़ सौ से 200 बच्चे नजीराबाद स्कूल पढ़ने जाते हैं लेकिन सड़क ना होने के कारण बारिश के दिनों में सड़क पर कीचड़ हो जाने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते वहीं ग्राम में किसी भी मरीज या गर्भवती महिला को अगर पीड़ा होती है तो उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली या खाट पर रखकर नजीराबाद अस्पताल पहुंचाया जाता है वहीं इस सड़क की सबसे बड़ी परेशानी इस सड़क पर पड़ने वाली क्षतिग्रस्त पुलिया है जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसमें गहरे गहरे गड्ढे हैं और बारिश के दिनों में इस पुलिया से जब पानी बहता है तो ग्रामीणों को निकलने में भय लगता है वही पहले भी इस पुलिया पर दो तीन बार गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं परंतु फिर भी आज तक जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही पुलिया की मरम्मत कराई गई ना ही सड़क बनवाई गई वहीं ग्रामीणों का कहना है कि विधायक महोदय को जब भी अवगत कराया जाता है तो वह आश्वासन देते हैं कि बस इस बार की बारिश निकाल लो उसके बाद आपकी सड़क बनवा दी जाएगी परंतु ग्रामीण आज तक उस आश्वासन के भरोसे ही बैठे हैं।।।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- सांसद विधायक और जनप्रतिनिधियों के वादो से परेसान होकर ग्रामीणों ने लिया संकल्प ग्रामीणों ने किया सड़क का मुर्मीकारण। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com