AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- झूलेलाल मंदिर की संविधान समिती की हुईं बैठक पारित किए गए कई निर्णय
आज झूलेलाल मंदिर में संविधान समिती की एक अहम बैठक संविधान समिती के अध्यक्ष दयाल डेटानी जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें संविधान समिती के सदस्य प्रतापराम तेजवानी नरेश पारदासानी शामिल हुए साथ ही यहां पर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप ट्रस्ट के कार्यवाहक अध्यक्ष नानक चंदनानी उपस्थित हुए इस अवसर पर संविधान में किए गए संशोधन की जानकारी जारी करते हुए संविधान समिती के अध्यक्ष दयाल डेटानी ने बताया की झूलेलाल मंदिर में 2.30 घंटे चली बैठक में एक एक पहलु पर गंभीरता से विचार किया गया जिसके बाद संविधान समिती ने तय किया की झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट में अधिकतम 21 सदस्य बनाए जाएंगे साथ ही 2 संरक्षक 1 सलाहकार बनाए जाएंगे झूलेलाल मंदिर की कार्यकारणी में 1अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष, 1महासचिव, 1 सचिव,1 कोषाध्यक्ष 1आडीटर के पद रहेंगे साथ ही मंदिर ट्रस्ट में 7 कार्यकारणी सदस्य बनाए जाएंगे संविधान समिती में यह पारित किया गया की झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पुरी कार्यकारणी का कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा साथ ही संविधान समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया की अध्यक्ष का कार्यकाल दो बार से अधिक नहीं रहेगा संविधान समिती की बैठक के बाद जल्द ही झूलेलाल मंदिर की साधारण सभा की बैठक रखकर सभी सदस्यों को संविधान सभा के लिए गए निर्णय से अवगत कराया जाएगा जिसके बाद आगे की रुप रेखा तय की जाएगी
दयाल डेटानी
महासचिव
झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट संत हिरदाराम नगर
0 Comments:
Post a Comment