AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नव युवक सभा मैं कोविड-19 के कारण हुई दिवंगत आत्माओं केा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।नव युवक सभा द्वारा संचालित पं.दीनदयाल उ.कन्या
महाविद्यालय, अनंदराम टी शाहानी कन्या उ.मा. विद्यालय, किषनचंद टी शाहानी बालक उ.मा. विद्यालय एंव सिंधु माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वाधान में आज कोविड-19 के कारण हुई दिवंगत आत्माओं केा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।दिवंगत आत्माओ को शांति एंव उनके परिवारजन को अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईष्वर से प्रार्थना की गई। विद्यालय के सभागार में एकत्रित हुए संस्था के पदाधिकारियों, प्राचार्य, प्रधानाध्यापक एंव समस्त षिक्षक/षिक्षिकाओं ने कोविड-19 के कारण कई लोगों के हुए स्वर्गवास पर गहन दुख प्रकट किया एंव दो मिनिट का मौन रखा ।इस अवसर पर नव युवक सभा के अध्यक्ष वासदेव वाधवानी , महासचिव राजेष हिंगोरानी, सचिव महेष दयारामानी, कोषाध्यक्ष मंघाराम टहिल्यानी, अंकेक्षक सुरेष राजपाल, षिक्षा समिति सदस्य मनोहर लालवानी, विष्णु गेहानी, पं.दीनदयाल कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॅा.प्रिया बुधवानी, ए.टी.शाहानी की प्राचार्या ज्योति चैहान, के.टी.शाहानी के प्राचार्य हरिओम शर्मा, सिंधु मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रिया धर्मदासानी, सभी अपने समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Comments:
Post a Comment