AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- 2.57 करोड़ से नीलबड़ में बनेगा महारानी लक्ष्मी बाई शॉपिंग काम्प्लेक्स, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमि पूजन
विकास के साथ नीलबड़ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे है -रामेश्वर शर्मा नीलबड़ में रोजगार के नये अवसर आएं नीलबड़ के युवाओं को भोपाल के अन्य क्षेत्रों में व्यापार व्यवसाय करने न जाना पड़े साथ ही नीलबड़ वासियो को जरूरत का सामना लेने के लिए अन्यत्र परेशान न होना पड़े इन सभी बातों को दृष्टिगत रखते हुए नीलबड़ चौराहे के पास 20 हज़ार वर्ग फिट पर लगभग 2 करोड़ 57 लाख की लागत से महारानी लक्ष्मी बाई शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है । यह जानकारी हुज़ूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी । ज्ञात हो कि बुधवार को विधायक रामेश्वर शर्मा नीलबड़ में संजीवनी क्लीनिक के पास शॉपिंग काम्प्लेक्स का भूमि पूजन करने पहुँचे थे । शॉपिंग काम्प्लेक्स में 63 दुकानें बनायी जायेंगी । श्री शर्मा ने बताया कि नीलबड़ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बहुत तेजी से विकास कार्य किये जा रहे है । श्री शर्मा ने बताया कि 6 करोड़ से शिव नगर नयी बस्ती में हाट बाजार एवं दुकानें बनायी जायेंगी जिससे नीलबड़ सहित आसपास के नागरिको को सुविधा मिल सके ।
एक दर्जन गांव के दौरे पर निकले विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी विकास कार्यो की सौगात
बुधवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने नीलबड़ सहित एक दर्जन से अधिक गाँवो का विस्तृत दौरा किया । दौरे के दौरान श्री शर्मा सिकंदराबाद, नांदनी, कोडिया, रसूलिया, खारपी, कजलास, ईंटखेड़ी, लखापुरा, मुगालिया छाप, बरखेड़ा नाथू पहुँचे । दौरे के दौरान एसडीएम हुज़ूर आकाश श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी फंदा उपेंद्र सेंगर, तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अवनेंद्र सिंह, स्वास्थ्य यांत्रिकी से हेमन्त कश्यप सहित अन्य प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा । इस दौरान श्री शर्मा ने मुगालिया छाप में 38 लाख से गौ शाला, अन्य स्थानों पर चौपाल चबूतरो सहित अन्य निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया साथ ही श्री शर्मा ने कोडिया, कजलास, ईंटखेड़ी में स्वच्छता परिसरों का लोकार्पण किया । मुगालिया छाप में 38 लाख की गौ शाला बनेगी विधायक शर्मा ने किया भूमि पूजन बुधवार को एक दर्जन से अधिक गगाँवो के दौरे पर निकले विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुगालिया छाप में 38 लाख की लागत से बनने वाली गौ शाला का भूमि पूजन किया । श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश सरकार गौ सेवा के लिए कृतसंकल्पित है । मुगालिया छाप में जिस स्थान पर गौ शाला बनायी जा रही है यहाँ वर्ष 1998 से गौ शाला संचालित है । 38 लाख की राशि से यहाँ सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा ।
0 Comments:
Post a Comment