MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- 15 जुन से पगङी रस्म के लिए निशुल्क दिया जाएगा हाल, टेबल, कुर्सी, कारपेंट
झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट की हुई बैठक बनाई गई आगे की रुपरेखा: झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के महासचिव दयालदास डेटानी ने जानकारी जारी करते हुए बताया की आज झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट की एक अहम बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष गोबिंदराम ज्ञानचंदानी की अध्यक्षता में हुई जहां पर मुख्य रूप से कार्यवाहक अध्यक्ष नानक चंदनानी, प्रतापराम तेजवानी अशोक आडवाणी नरेश पारदासानी राज़ मनवानी सुरेश दरियानी लक्षमदास धर्मदासानी नरेश पेसवानी नारायण लालवानी उपस्थित थे इस बैठक में तय किया गया की 15 जुन से पगङी रस्म के लिए हाल , टेबल ,कुर्सी, कारपेंट निशुल्क दिया जाएगा यहां पर उपस्थित झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के कार्यवाहक अध्यक्ष नानक चंदनानी ने कहा कि बैठक कोङोमल हाल की कायाकल्प एवं सौंदर्य के लिए भी रुप रेखा बनाई गई जल्द ही बैठक कर कोङोमल हाल के संबंध में भी अहम फैसले लिए जाएंगे यहां पर बैठक का संचालन दयाल डेटानी ने किया तथा आभार नारायण दास लालवानी ने व्यक्त किया बैठक के तत्पश्चात झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के मैनेजर दयालदास चंगलानी के पुत्र के निधन पर दुख जताते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
दयालदास डेटानी
महासचिव
झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट संत हिरदाराम नगर
0 Comments:
Post a Comment