सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- ग्राम में घर-घर जाकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए कर रहे प्रेरित ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान....
बैरसिया--- कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव व सावधानी के लिए टीका लगवाना श्रेष्ठ उपाय और आवश्यक है वही ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वैक्सीन के प्रति फैली तरह तरह की झूठी अफवाहों के चलते टीका लगवाने में डर रहे हैं वही शासन प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी झूठी अफवाहों और ग्रामीणों को कोविड-19 का टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत नलखेड़ा में वैक्सीनेशन की जागरूकता हेतु
आशा कार्यकर्ता अर्चना कुशवाह ,आशा सहयोगी प्रर्मिला राजपूत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बंसती माली सहित अन्य पंचायत कर्मियों ने आंगनवाड़ी केंद्रों एवं क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया और लोगों को बताया कि कोरोना से जंग जीतने के लिए टीकाकरण ही एक उपाय है वही जानकारी दी कि इस टीके से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है और टीके के प्रति फैल रही झूठी अफवाहों से बचें और 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग टीकाकरण अभियान में भाग लें साथ ही इस दौरान ग्रामीणों को मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व स्वच्छता रख सर्दी जुकाम व खांसी बुखार आदि तकलीफ होने पर तुरंत ग्राम की आशा कार्यकर्ता से संपर्क करने या अस्पताल पहुंचकर जांच व उपचार कराने की सलाह दी।
0 Comments:
Post a Comment