728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- भगवान बिरसा मुंडा, शहीद बंदा बैरागी की स्मृति में विधायक रामेश्वर ने पुलिस कर्मियों के साथ किया वृक्षारोपण

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- भगवान बिरसा मुंडा, शहीद बंदा बैरागी की स्मृति में विधायक रामेश्वर ने पुलिस कर्मियों के साथ किया वृक्षारोपण 


वैक्सीनेशन में धर्म और दल को आड़े न लाएं, जिंदगी न मिलेगी दौबारा - रामेश्वर शर्मा गौरतलब है कि विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लिए गए निर्णय के तारतम्य में बुधवार को अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आज़ाद करने में अपना बलिदान देने वाले भगवान बिरसा मुंडा एवं शहीद बंदा बैरागी के शहीदी दिवस के अवसर पर संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में वृक्षारोपण किया गया । ज्ञात हो कि विधायक रामेश्वर शर्मा ने महापुरूषो क्रांतिकारियों एवं धार्मिक तिथियों पर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया है । बुधवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने थाना संत हिरदाराम नगर,थाना कोहेफिजा, थाना खजूरी, थाना गांधीनगर के पुलिस कर्मियों के साथ वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर एसडीएम मनोज उपाध्याय, तहसीलदार गुलाब सिंह, एसडीओपी अंतिमा समाधिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, थाना प्रभारी संत नगर शिवपाल कुशवाह, थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी सहित थानों के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।



कोरोना काल मे मरीज के बाद पुलिस ने समझी ऑक्सीजन की जरूरत -रामेश्वर शर्मा 



विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की महत्वता जितनी मरीज अथवा उनके परिजनों ने समझी उस ऑक्सीजन की महत्वता को कही न कही पुलिस ने बहुत बेहतर ढंग से समझा । जो पुलिस कानून व्यवस्था हमारी सुरक्षा में दिन रात जुटी रहती है उसने ऑक्सीजन की निर्वाद सप्लाई के लिए भी उल्लेखनीय कार्य किये । विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वैसे तो पुलिस के कार्य के लिए हम सदैव उनके अभिनंदनीय है परंतु कोरोना संक्रमण काल मे जिस सेवा भाव से पुलिस ने कार्य किया उसके लिए मैं हुज़ूर विधानसभा के नागरिको की ओर से साधुवाद देता हूँ । श्री शर्मा ने कहा कि आज जो वृक्ष लगाएं गए है उनके बड़े होने तक कि चिंता भी हम सभी को करनी है । 



वैक्सीनेशन में धर्म और दल को आड़े न लाएं, जिंदगी न मिलेगी दौबारा - रामेश्वर शर्मा 



बुधवार को संत हिरदाराम नगर में भगवान बिरसा मुंडा एवं शहीद बंदा बैरागी के शहादत दिवस अवसर पर संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में पुलिस कर्मियों के साथ वृक्षारोपण करने पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से अनेक हमारे शासकीय कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई है । संत नगर के पूर्व एसडीओपी पी पी गौतम, निरीक्षक जितेंद्र पटेल सहित अनेक पुलिस विभाग के हमारे अधिकारी एवं कर्मचारियों को हमने खो दिया । शर्मा ने कहा की वैक्सीनेशन कोरोना से लड़ने के लिए अभी हमारे पास सबसे बड़ा हथियार है । श्री शर्मा ने मीडिया के माध्यम से राजनैतिक दलों एवं विभिन्न धर्मों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन में दल एवं धर्म को आड़े न लाएं क्योंकि जिंदगी दौबारा नही मिलेगी । 


विशेष टीकाकरण केंद्र का अवलोकन करने कलेक्टर के साथ पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा 


गुरुवार को बाज़ार खुलने से पहले संत हिरदाराम नगर में व्यापारियों उनके स्टाफ़ एवं परिजनों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र लगवाएँ गए है बुधवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया के साथ निरंकारी मंडल के टीकाकरण केंद्र का अवलोकन किया । श्री शर्मा ने नागरिकों को टीका लगवाने के प्रोत्साहित किया एवं टीकाकरण के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें यह आग्रह किया । संत नगर में बुधवार से निरंकारी मंडल, थोक वस्त्र व्यवसाय संघ, संत हिरदाराम शोपिंग कॉम्प्लेक्स, फ़ायर स्टेशन पर टीकाकरण केंद्र लगाएँ गए है ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- भगवान बिरसा मुंडा, शहीद बंदा बैरागी की स्मृति में विधायक रामेश्वर ने पुलिस कर्मियों के साथ किया वृक्षारोपण Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com