AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- पर्यावरण की गोद मे है हमारा संत नगर, इसलिए हमे और जिम्मेदार होना होगा - रामेश्वर शर्मा
स्वच्छ भारत अभियान पर्यावरण संवर्धन में मिल का पत्थर - रामेश्वर शर्मा पर्यावरण के सच्चे सेवक है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान- रामेश्वर शर्मा संत हिरदाराम जी के नगर को हराभरा बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे - रामेश्वर शर्मा संत नगर ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में हुआ वृक्षारोपण पर्यावरण दिवस पर 125 पौधे रोपे गए, 2100 ओर रोपे जायेंगे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में विधायक रामेश्वर शर्मा की उपस्थिति में संत नगर के सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर कोरोना योद्धा डॉक्टर्स एवं कोरोना काल मे लगातार पीड़ित मानवता की सेवा में जुटे समाज सेवियों का सम्मान विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा शॉल श्रीफल से किया गया । इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह हमारा सौभग्य है कि राजा भोज द्वारा निर्मित बड़ा तालाब के लगभग 11 किलोमीटर भाग पर हमारा संत नगर स्थित है अर्थात संत नगर वासी हमेशा पर्यावरण की गोद मे रहते है । ऐसे में पर्यावरण के संवर्धन की ओर अधिक जिम्मेदारी हमारी बढ़ जाती है । श्री शर्मा ने कहा की बड़े तालाब के किनारे संत हिरदाराम जी साहिब के नाम से निर्मित इस गुलाब उद्यान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है । यह गुलाब उद्यान पर्यावरण की सौंदर्यता के दर्शन के साथ साथ रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध कराएगा । श्री शर्मा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस अर्थात आज से आगामी 1 माह में यहाँ 2100 से 2500 पौधे रोपे जायेंगे साथ ही इन वृक्षो के बीच से एक पाथवे भी बनाया जाएगा । श्री शर्मा ने कहा कि संत हिरदाराम जी के नगर एवं उनके नाम से ही इस गुलाब उद्यान को हराभरा करने में हम सभी कोई कसर नही छोड़ेंगे ।
स्वच्छ भारत अभियान पर्यावरण संवर्धन में मिल का पत्थर - रामेश्वर शर्मा
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत के यशयस्वि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण भारत मे चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान पर्यावरण संवर्धन की दिशा में मिल का पत्थर है । आज़ादी के कई दशकों बाद भी इस दिशा में किसी ने नही सोचा । श्री शर्मा ने कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की जिससे देश मे स्वच्छता के प्रति एक जागरूकता आयी ।
पर्यावरण के सच्चे सेवक है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान- रामेश्वर शर्मा
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण के प्रति सदैव सजग एवं सक्रिय रहते है । नर्मदा सेवा यात्रा हो या प्रतिदिन पेड़ लगाने का मुख्यमंत्री जी का संकल्प निश्चित रूप से अनुकरणीय, वंदनीय एवं प्रेरणा दायी कदम है । श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण दिवस पर शुरू किये गए अंकुर कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संवर्धन के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया । श्री शर्मा ने कहा कि बिल्डिंग परमिशन में वृक्ष लगाने की शर्त निश्चित रूप से मुख्यमंत्री जी का एक अभिनंदनीय निर्णय है ।
क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के शहीदी दिवस पर होगा वृक्षारोपण और 1.5 करोड़ के फेंसिंग कार्य का भूमि पूजन
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आज़ाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीद बिरसा मुंडा जी के शहीदी दिवस 9 जून को संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में वृक्षारोपण कर उन्हें नमन किया जाएगा । श्री शर्मा ने कहा की उनके शहीदी दिवस के अवसर पर संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में 1.5 करोड़ की लागत से फेंसिंग कार्य का भूमि पूजन भी किया जायेगा ।
हर वार्ड में 500 और हर पंचायत में 200 वृक्ष लगाने का संकल्प, 21 हज़ार पौधों को रोपा जाएगा
वृक्षारोपण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि पर्यावरण दिवस से हुज़ूर विधानसभा की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 200 एवं प्रत्येक नगर निगम वार्ड में 500 पौधों को रोपा जाएगा । श्री शर्मा ने कहा की चरण बद्ध तरीके से एवं कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन का पालन करते हुए सम्पूर्ण हुज़ूर विधानसभा में वृक्षारोपण को एक अभियान के रूप में लिया जाएगा .
महापुरुषों की जयंती एवं शहीदी दिवस के साथ गंगा दशहरा- जगन्नाथ रथ यात्रा दिवस पर भी होगा वृक्षारोपण
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वैसे तो पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन हमारे जीवन की नित कार्यकलापों में शामिल होना चाहिए । परन्तु किसी उत्सव एवं स्मरणीय दिवस पर्यावरण को समर्पित करना और बेहतर होगा । श्री शर्मा ने बताया कि संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर से आरंभ किये जा रहे वृक्षारोपण अभियान को चरण बद्ध तरीके से विशेष तिथियों पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए किये जाने का तय किया है । श्री शर्मा ने बताया कि 13 जून को हिन्दू कुल गौरव महाराणा प्रताप एवं राजा छत्रसाल जी की जयंती के अवसर पर संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में वृक्षारोपण किया जाएगा । इसी तरह 18 जून झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जयंती, 20 जून गंगा दशहरा, 24 जून रानी दुर्गावती जी की जयंती एवं 16 जून सिंधु सम्राट दाहिर सिंह के शहीदी दिवस एवं 12 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अवसर पर गुलाब उद्यान में वृक्षारोपण किया जाएगा । ऐसे लगभग 2100 पौधों को संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में रोपे जाने की तैयारी है ।
0 Comments:
Post a Comment