सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आशीष सारडा ने लगाया योग शिविर।
बेरसिया।। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष आशीष सारडा ने नगर में बने अम्बेटकर पार्क में योग शिविर का आयोजन किया जिसमें मंडल अध्यक्ष के साथ नगर के लोगो ने अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग किया साथ ही योग पश्चात अध्यक्ष आशीष सारडा ने बताया कि योग मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है विचार संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है हमारी बदलती जीवन शैली में यह चेतना बनकर हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है सभी को स्वस्थ्य रहने के लिए योग करना चाहिए।
0 Comments:
Post a Comment