सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले किसानों को भारतीय किसान संघ देगा 45 किलो धान का बीज
बैरसिया।अभी तक आपने कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ावा देने के लिए शत प्रतिशत वेक्सीनेशन कराने वाली पंचायतों को इनाम देने की बात सुनी होगी लेकिन भारतीय किसान संघ ने कोरोना वेक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए एक नोखी पहल शुरू की है। भारतीय किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी विनय सिंह पटेल ने बताया की किसानों को वैक्सीनेशन के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय किसान संघ ने घोषणा की है बैरसिया कि जो पंचायत शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाएगी उस पंचायत के किसी एक लघु और सीमांत किसान को 20 किलो धान का बीज दिया जाएगा।वही दूसरे नंबर पर आने वाली पंचायत के किसी एक किसान को 15 किलो तथा तीसरे नम्बर पर आने वाली पंचायत के किसी एक किसान को 10 किलो धान का बीज दिया जाएगा।विनय पटेल ने आगे बताया कि जब कोई पंचायत 100% कोरोना वेक्सीनेशन कर लेगी तब उस पंचायत के लघु और सीमांत किसानों का ड्रा निकाला जाएगा जिसमे जिस किसान का नाम आएगा उसको पुरुस्कार स्वरूप धान का बीज दिया जाएगा।यह ऑफर 16 जून से 30 जून तक रहेगा।
0 Comments:
Post a Comment