728x90 AdSpace

Latest News

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 संत हिरदाराम नगर :- चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल में श्रद्धा से किया गया । परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी का पुण्य स्मरण

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल में श्रद्धा से किया गया । परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी का पुण्य स्मरण

मानवता के पथ प्रदर्शक पूज्य संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के पवित्र आर्शीवाद की छाया में, उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ  के मार्गदर्शन में शहीद हेमू कालानी एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित ‘‘चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल,गाँधी नगर भोपाल में 21.09.2024 को संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी की 119वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धा के साथ उनका पुण्य स्मरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा ने संत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर संत जी के सेवा कार्यां तथा संत जी के आशीर्वाद से संचालित होने वाले अनेक स्कूलों के बारे में तथा उनके विचारों से समस्त स्टाफ को अवगत कराया एवं कृतज्ञता का भाव रखने का संदेश दिया। साथ ही सभी छात्राएं अच्छी पढ़ाई करके अपने माता-पिता, स्कूल और देश का नाम रोशन करें और संत जी के बताएं मार्ग पर चलकर देश की उन्नति करने में योगदान दें। संत जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में समीक्षा शुक्ला कक्षा बारहवीं के द्वारा संत जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। मुस्कान साहू कक्षा बारहवीं ने मंत्रोचार किया तथा आशी जैन कक्षा दसवीं ने संत जी का प्रतिरूप बनकर उनके प्रति आदर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अंत में इस कार्यक्रम का समापन रामधुन व भजनों के साथ किया गया।शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव घनश्याम बुलचंदानी तथा अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी ने सभी को संत जी के अवतरण दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: AJAY CHOUKSEY M 9893323269 संत हिरदाराम नगर :- चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल में श्रद्धा से किया गया । परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी का पुण्य स्मरण Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com