AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम एवं नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल मे कॅरियर काउंसलिंग-सह-मोटीवेशनल सेमिनार का आयोजन
हारना और हार मान लेना दो अलग-अलग बातें हैं - जीन थॉमस जॉन राजधानी के प्रतिष्ठित सीबीएसई मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल एवं चिन्ड्रेस होप इंडिया गर्ल्स स्कूल के कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों हेतु करियर काउंसलिंग-कम-मोटीवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को कॅरियर योजना और आगामी अवसर की समझ से रूबरू करना रहा, ताकि वे अपने भीतर छिपे कौशल पहचान सकें और उन्हें विकसित करने में सक्षम बन सके। इस अवसर पर नई- दिल्ली से विशेष तौर पर आमंत्रित विशेषज्ञ-वक्ता जीन थॉमस जॉन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके जीवन के ये तीन-चार वर्ष आपके स्वर्णिम भविष्य को बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं। आप अपने भीतर समाहित अभिरुचियों, कौशलों, दृष्टिकोण एवं व्यक्तित्व को दृष्टि में रखते हुए विषय एवं करियर का सटीक चुनाव करते है तो यह आपका भविष्य निर्माण की सशक्त नींव साबित होगी। आत्म-विश्लेषण एवं स्वमूल्यांकन की प्रक्रिया द्वारा हम अपनी कमियों-खामियों से परिचित होकर अपने भीतर सुधार कर सकते हैं । उपलब्धियाँ सीमित परिधि के भीतर रहकर प्राप्त नहीं की जा सकती। इसके लिए अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर परिश्रम को अविरामशील रखना होता है। छोटे-छोटे प्रयास उपलब्धियाँ हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समय का प्रबंधन उपयुक्त तरीके से किया जाए इसके लिए महत्त्वपूर्ण है कि आलस्य को त्यागकर विषय अध्ययन का वर्गीकरण कर नियमित अभ्यास करें। छात्रों से मुखातिब होते हुए आपने एकाग्रता एवं उपलब्धि पर केंद्रित 80ः20 का सूत्र से परिचित करवाया। मस्तिष्क को स्वस्थ एवं एकाग्र रखने हेतु नियमित रूप से मस्तिष्क आधारित गतिविधियाँ करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विषय-ज्ञान में अभिवृद्धि हेतु आपने मनोवैज्ञानिक हरमन एबिंहास के सिद्धांत द्वारा विषयों की पुनरावृत्ति के महत्त्व पर प्रकाश डाला।जॉन ने विषय एवं करियर चयन हेतु प्रत्येक विषय के भीतर बहुत सारी छिपी संभावनाओं से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अवगत करवाया। परंपरागत विषय साहित्य, व्यापार, विज्ञान, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, आर्मी डिफेंस आदि के साथ-साथ नए उभरते विकल्प जैसे एआई, रोबोटिक इंजीनियरिंग, साइबर सिक्योरिटी, क्रिएटिव जॉब्स फाइनेंशियल प्लानर्स, डिजिटल मार्केटिंग, मेडिकल रिसर्च, मशीन इंजीनियरिंग, डाटा साइंस एनवायरमेंटल मैनेजमेंट आदि भी करियर चयन हेतु विस्तृत एवं उपलब्ध क्षेत्र हैं - पर ध्यान आकर्षित किया।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ, सचिव घनश्याम बूलचंदानी, अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी, आकाश इंस्टीट्यूट से पधारे एहतेशामुद्दीन खान, एवं ऋषि राज ठाकुर, मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अमृता मोटवानी समेत शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहें।स्वागत उद्बोधन नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की स्कूल कैप्टन सुश्री हर्षिता रावत तथा सफल संचालन छात्रा मान्या मोरंदानी एवं आभार ज्ञापन मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के स्कूल कैप्टन कृष्णा सीतलानी द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment