728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- सेवा सदन में इन्दु गजवानी ने करवाये 100 रोगियों के मोतियाबिन्द ऑपरेषन

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- सेवा सदन में इन्दु गजवानी ने करवाये 100 रोगियों के मोतियाबिन्द ऑपरेषन

लांग आइलैण्ड इन्डो अमेरिकन लॉयन्स क्लब की उदार पहल अप्रवासी भारतीय न्यूयॉर्क निवासी इन्दु और श्याम गजवानी ने सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में आयोजित तीन दिवसीय मोतियाबिन्द ऑपरेषन षिविर में 100 निर्धन नेत्र रोगियों के निःषुल्क ऑपरेषन करवाये । जिन रोगियों के ऑपरेषन हुए वे बाड़ी, बरेली, सिवनी मालवा और गांधी नगर से लाये गये । इन स्थानों से 275 बाह्य रोगियों की जांच कर उनमें से 100 रोगियों को चिन्ह्ति कर उनके मोतियाबिंद के आपॅरेषन किये गये । षिविर का आयोजन सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय, जीव सेवा संस्थान और लांग आइलैण्ड इन्डो अमेरिकन लॉयन्स क्लब द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है । इस अवसर पर सेवा सदन के पदाधिकारीगण मैनेजिंग ट्रस्टी ए.सी. साधवानी, ट्रस्टी राजकुमार मूलचंदानी, डॉ. दीपक झांगियानी और कार्यपालन अधिकारी पी.एस. राठौर भी उपस्थित थे ।  इन्दु और उनके पति श्याम गजवानी ने कल रोगियों की कुषलक्षेम पूछीं और सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में दी जा रही चिकित्सा सेवा सुविधाओं की जानकारी ली । रोगियों ने मुक्त कंठ से उपचार गुणवत्ता और सेवादारों की सेवा की सराहना की । दानदाता दम्पति ने रोगियों को सुबह और शाम अस्पताल के वार्ड में आकर भोजन वितरित किया । जीव सेवा संस्थान के सचिव श्री महेष दयारामानी ने इन्दु और श्याम गजवानी को बताया कि विगत् 37 वर्षों में अस्पताल द्वारा दो लाख 35 हजार से भी अधिक रोगियों के निःषुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेषन किये गये हैं । श्री दयारामानी ने कहा कि दृष्टिबाधित और निःषक्तजन मानव विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करते हैं । उसके विरूद्ध यदि ऐसे निर्धन लोगों की रोग व्याधि ठीक हो जाये तो ये लोग भी मानव विकास के क्षेत्र में अपनी सहभागिता देने लगते हैं । इस दृष्टि से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय न केवल लोगों की दृष्टिहीनता को खत्म कर रहा है बल्कि समाज में मानव विकास को बढ़ाने की भी पहल कर रहा है । 


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- सेवा सदन में इन्दु गजवानी ने करवाये 100 रोगियों के मोतियाबिन्द ऑपरेषन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com