AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गाँधीनगर भोपाल में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस
संस्था प्रबंधन ने शिक्षकों को किया सम्मानित बच्चियों की सकारात्मक ऊर्जा से बहुत अभिभूत हो गई हूँ : रश्मि गोल्या चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गाँधीनगर भोपाल में शिक्षक दिवस अपार हर्षोल्लास एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया विद्यालय सभागार में मां भारती, मां सरस्वती, संत हिरदाराम साहिब जी और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सर्वप्रथम संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने श्रद्धेय सिद्ध भाऊ एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी रश्मि गोल्या का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।विद्यालय की कैप्टन भूमिका जाट ने सभी अतिथियों के स्वागत में स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न नाट्य व गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी। इसके साथ ही कनक सेन, याशिका पाहुजा, अंशिका सीतलानी एवं परी शर्मा ने गुरु महिमा की महत्ता बताते हुए अपनी भाषण प्रस्तुति भी दी। जिसकी सभी ने सराहना की।संस्था के मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्त्रोत श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने सभागार को संबोधित करते हुए समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को ‘शिक्षक दिवस’ की आत्मीय शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थी के जीवन का श्रेष्ठ शिल्पकार है, जो अपनी जीवनदायिनी तेजस्विता से छात्र, समाज और राष्ट्र को सुसज्जित करता हैं। शिक्षक और माता-पिता छात्र के सच्चे हितैषी हैं। इनका सदैव सम्मान करें, इनकी चरणवंदना एवं इनके प्रति कृतज्ञता को व्यावहारिक जीवन में स्थान प्रदान करें।श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप आकर्षक पेन प्रदान किये।मुख्य अतिथि रश्मि गोल्या ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब लोगो से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं यहाँ आप सब से प्रेरित होकर जा रही हूँ।आपने बताया कि सोशल मीडिया के आकर्षण में न फँसकर अपनी पढ़ाई और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें। अपने भीतर छुपी प्रतिभा को पहचानकर उपयुक्त कार्य करने से आप सभी अपने जीवन में आगे बढ़ सकेंगे।संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी एवं विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी ने भी इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को 'शिक्षक दिवस' की शुभकामनाएं प्रेषित की।विद्यालय प्राचार्या प्रिया जैन शर्मा ने ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्य, परिश्रम तथा स्कूल के प्रति उनके कर्तव्यों के निर्वहन की सराहना की।इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के कर-कमलों द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान कर एवं पुष्प-गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया।विद्यालय की वाइस कैप्टन खानसा आमिर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा ग्यारहवी की छात्राओं हिमांशी यादव व खानसा आमिर ने किया।इस गरिमामय कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम के समवेत गायन के साथ किया गया।
0 Comments:
Post a Comment