AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी का 119 वां अवतरण दिवस मनाया गया
21 सितंबर 2024 को संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, भोपाल में मानव सेवा एवं परोपकार का प्रतिरूप माने जाने वाले ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी का 119 वां अवतरण दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसका मुख्य उद्देश्य उनके द्वारा दिए गए प्रेम, करुणा और निःस्वार्थ सेवा के संदेश को पुनः जागृत करना तथा छात्राओं को प्रेरित करना था।कार्यक्रम का आरंभ संत जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना की अधिकारी प्रो. विभाग खरे, डॉ. नेहा रघुवंशी, छात्रसंघ प्रभारी के नेतृत्व में लगभग 15 छात्राओं ने रक्तदान शिविर में सहभागिता की। कार्यक्रम की श्रृंखला में एक हवन का आयोजन किया गयाजिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य सहित समस्त अध्यापिकाएं, गैर शैक्षणिक स्टाफ एवं समस्त छात्राओं ने विश्व शांति एवं मानव कल्याण की भावना से आहुतियां प्रदान की।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संत जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज कल्याण एवं परोपकार के लिए समर्पित किया। हम सभी का कर्तव्य है कि उनके द्वारा दिए गए संदेश प्रेम, करुणा एवं निस्वार्थ सेवा के भाव को आत्मसात करें। संतजी के विचार हमें यह सीखाते हैं कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है और यह विचार सदैव हमें प्रेरित करता रहेगा।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।
0 Comments:
Post a Comment