AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विद्यासागर पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस सम्मान समारोह टीचर्स बच्चों के रोल मॉडल- श्रद्धेय सिद्ध भाऊ
परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय संत सिद्धभाऊजी के मार्गदर्शन में संचालित विद्यासागर पब्लिक स्कूल, राधीबाई हासोमल ख्यांतानी फाउंडेशन स्कूल तथा अर्जन हाथीरामानी मेमोरियल प्ले स्कूल में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा शिक्षक दिवस सम्मान समारोह की श्रृंखला में आज शिक्षक दिवस बडे़ ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का मूल उद्धेश्य विद्यार्थियों में अपने शिक्षकोें के प्रति श्रद्धाभाव, सम्मान, आत्मीयता, जैसे चारित्रिक गुणों का सतत् संचार करना रहा ताकि छात्र- छात्राएं समाज के सुसभ्य नागरिक बन राष्ट्र की निधि बन सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती, माँ भारती, संत शिरोमणी हिरदाराम साहिबजी एवं सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण से किया गया।श्रद्धेय संत सिद्धभाऊ ने सब के मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करते हुए सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए अपने आशीर्वचनो में कहा कि श्रद्धेय संत ने जो स्कूल बनवाए हैं, यहां शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं; विशेष रूप से माता-पिता की एवं गुरु की आज्ञा मानना, उनसे कभी झूठ ना बोलना, चिल्लाकर बात नहीं करना।हम जो संस्कार बच्चों में चाहते हैं, वे पहले हमें अपने अंदर लाने होगें।आपने कहा कि बच्चों के रोल मॉडल आप टीचर्स हैं, टीचर्स जिस तरह बात करती हैं, आपस में व्यवहार करती हैं बच्चे भी वैसा ही करते हैं। आपके ऊपर दायित्व है कि आप बच्चों को अच्छी आदतें सिखाते हुए उनसे नम्रता से व प्यार से बात करें जिससे बच्चे भी अपने माता-पिता एवं बड़ों से सम्मान करें एवं उनकी बात मानें।विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं एवं ऑफिस स्टाॅफ को उनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण भाव का सम्मान करते हुए संस्था की और से शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं के साथ सम्मान निधि, विशेष उपहार एवं पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा मनोरंजक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विद्याालय के नन्हें -मुन्नें विद्यार्थियों द्वारा भाषण, कवता, मनोरंजक नृत्य एवं शिक्षाप्रद नाटिकाओं की प्रस्तुति ने अपनी शिक्षिकाओं के प्रति सम्मान एवं वंदन का भाव प्रकट करते हुए सभागार में सभी का मन मोह लिया।संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी एवं विद्यासागर स्कूल के निदेशक भगवान दामानी ने भी सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर प्रबंधन सदस्य मनोहर वासवानी, एल सी जनयानी, थावर वरलानी, के एल मोटवानी, प्रधानाध्यापिका मिष्ठी वासवानी, कोऑर्डिनेटर, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओं ओशिमा जैन एवं नीतू आहूजा द्वारा किया गया।अंत में स्कूल कोऑर्डिनेटर मिनी धारवा ने सभी अतिथियों, शिक्षिकाओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments:
Post a Comment