AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने फैक्ट्री विजिट के दौरान देखी उत्पादन-प्रक्रिया और लिया नया अनुभव
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, भोपाल की कक्षा नवीं की छात्राओं ने को केंद्रीय पूनी संयंत्र खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सीहोर का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्राओं को व्यावसायिक ज्ञान प्रदान करना और उन्हें वहाँ बनने वाले विभिन्न उत्पादों के निर्माण प्रक्रिया से अवगत कराना था।छात्राओं ने फैक्ट्री के विभिन्न विभागों का दौरा किया और वहाँ की समग्र कार्यप्रणाली ( कपड़ा बनाने की विभिन्न मशीनें ,रुई से धागा बनाने की प्रक्रिया आदि) को समझा संयंत्र के पदाधिकारी महावीर सिंह ( प्रोजेक्ट मैनेजर) के निर्देशन में छात्राओं के समक्ष लैब टेस्टिंग की प्रक्रिया भी दिखाई गई, ताकि वे भलीभाँति उसे समझ सकें उन्होंने संयंत्र की समग्र कार्य प्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि खादी ग्रामोद्योग एक ऐसी संस्था है ,जो खादी व ग्रामोद्योग को विकसित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए काम करती है।छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ पूरी कार्य प्रणाली को समझा और अपनी जिज्ञासाओं से संबंधित प्रश्न भी पूछे इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य, अमृता मोटवानी ने कहा कि इस प्रकार की रोचक गतिविधियाँ निश्चित ही छात्राओं के लिए शैक्षिक और रोचक अनुभव सिद्ध होगी।इस औद्योगिक दौरे में विद्यालय की शिक्षिकाओं आशा आसुदानी, भावना आर्य एवं सीमा बजाज द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया
0 Comments:
Post a Comment