AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी का 119वां 'अवतरण दिवस' पूर्ण श्रद्धा भाव एवं सादगी के साथ मनाया गया
प्रेरणा पुरुष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी की अभिप्रेरणा से नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में दिनांक 21 सितंबर 2024 को, शैक्षणिक क्रांति के सूत्रधार, सत्य, करुणा व सेवा के संदेश वाहक संत शिरोमणि हिरदाराम साहब जी की 119वीं जयंती को पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया।इस अवसर पर संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी, विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी, उपप्राचार्य रेखा केवलानी, समस्त स्टाफ एवं कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक की छात्राएंँ उपस्थित थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मांँ सरस्वती, मांँ भारती एवं कर्मयोगी संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के छायाचित्रों के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर संत जी के अनन्य शिष्य एवं उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने अपने संप्रेषित संदेश में विद्यालय की सभी छात्राओं को संत जी द्वारा बताए गए सेवा के मार्ग का अनुसरण करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्राचार्य
अमृता मोटवानी ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संत जी का सपना था कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाएंँ। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु संत जी की अभिप्रेरणा से शिक्षा के क्षेत्र में अनेक विद्यालय एवं महाविद्यालयों की स्थापना की गई ताकि बालिकाओं को उच्च शिक्षा के साथ-साथ उच्च कोटि के संस्कार भी दिए जा सकें। उनकी प्रेरणा से आज इन सभी विद्यालयों में समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती हैं जिनके द्वारा हम विद्यार्थियों में उनके वांछित लक्ष्य के साथ- साथ त्याग, देश प्रेम, सेवा एवं करुणा के भाव को जगा सकें।विद्यालय की शिक्षिका सुश्री समीक्षा पेसवानी ने संत जी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं से सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संत जी ने सभी सांसारिक सुखों को त्याग कर सरल जीवन अपनाया तथा मानवता की सेवा को अपने जीवन का ध्येय बनाया।इसी तारतम्य में संगीत विभाग के निर्देशन में कक्षा नवीं एवं दसवीं की छात्राओं ने एक सुंदर भजन की प्रस्तुति दी तथा कक्षा तीसरी एवं चौथी की छात्राओं ने हनुमान चालीसा का भक्तिमय पाठ किया।इस अवसर पर विद्यालय में संत जी के जीवन पर आधारित मनोहर झांकी सजाई गई। विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने इस मनोहर झांकी के दर्शन कर संत जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कुं. दिति भद्रा द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment