728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन.......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन.......

जीवन में आगे बढ़ने की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है शिक्षक : डीईओ एन के अहिरवार  शिक्षक उस मोमबत्ती के समान होते हैं जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करते हैं। वे समाज को उन्नति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं, ऐसे शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने हेतु ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद से स्थापित एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में संचालित

नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ सरस्वती, माँ भारती, देवगामी संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया।तत्पश्चात संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने श्रद्धेय सिद्ध भाऊ एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी एन के अहिरवार एवं डीईओ ऑफिस से पधारे जेसाराम दरयानी का अभिनंदन पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि जितने भी प्रोफेशन हैं, उनमें शिक्षक का प्रोफेशन सबसे सम्मानजनक है, तभी हमारे देश में शिक्षक दिवस को उत्साह व सम्मान भाव के साथ मनाया जाता है। आपने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सुख-समृद्धि व सम्मान के साथ जीने के लिए लड़कियों का शिक्षित व आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है। आपने सभी छात्राओं को समय-सारणी बनाने हेतु प्रेरित किया व समझाया कि समय बहुत अनमोल है इसे व्यर्थ न गवाएँ। अपने समय को सभी कार्यों के लिए सुनियोजित ढंग से व्यवस्थित करें व समय सारणी का ईमानदारी से पालन करें।अच्छे मित्रों के साथ से हमारे भीतर सद्गुण और संस्कार विकसित होते हैं अतः अपनी संगति पर विशेष ध्यान दें। माता-पिता व गुरुजनों का सदैव सम्मान करें व उनसे कभी झूठ न बोलें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी एन के अहिरवार ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी शिक्षक ही है। हमें अच्छे संस्कार अपने माता-पिता व गुरुओं से ही प्राप्त होते हैं एवं संस्कार के बिना जीवन में उन्नति संभव नहीं है, इसलिए अपने गुरुओं का सदैव सम्मान करें। आपको अच्छे विद्यालय में, अच्छे वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला है, इस अवसर का लाभ लेकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उज्जवल भविष्य बनाएँ ।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं में लवीना करमचंदानी (I), रिद्धि रमतानी (III), आस्था सिंह (V), जिया मझानी (lV), गीत लोकवानी (VIII), गौरी दुबे (VII), देवांशी शर्मा (VII), हिमांशी शेवानी (X) तथा लीना केवलानी (VIII) ने हिंदी, सिंधी, संस्कृत व अंग्रेजी भाषाओं में कविता, भाषण एवं अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा कर समस्त शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।रंगारंग कार्यक्रमों की अगली कड़ी में विद्यालय की छात्राओं ने मंत्रमुग्ध करने वाला शास्त्रीय नृत्य, स्वागत नृत्य, 'दीप शिक्षा के हैं हम' गीत एवं नृत्य नाटिका की आकर्षक प्रस्तुति दी। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की कर्मनिष्ठा एवं समर्पण भाव का सम्मान करते हुए श्रद्धेय सिद्ध भाऊ एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन के अहिरवार ने आशीर्वाद स्वरूप उन्हें उपहार भेंट किए।इसके पूर्व श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन के अहिरवार को संस्था की परंपरानुसार सरोपा (पखर) तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव घनश्याम बूलचंदानी, सहसचिव के एल रामनानी, मैनेजमेंट मेंबर मनोहर वासवानी, थावर वरलानी, अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी, नवनिध विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी, मिठी गोबिंद राम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, उप प्राचार्य  रेखा केवलानी, कोऑर्डिनेटर्स, समस्त शिक्षक गण एवं छात्राएँ उपस्थित थीं।कार्यक्रम का कुशल व सफल संचालन विद्यालय की छात्राओं नूपुर लालवानी, दिव्या अठनेरिया, मान्या मोरंदानी एवं जाह्नवी गुरबानी ने किया एवं विद्यालय की कप्तान हर्षिता रावत ने कार्यक्रम में पधारे सभी जनों का आभार व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगीत गायन के साथ इस गरिमामय कार्यक्रम का समापन किया गया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन....... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com