AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में संतजी के अवतरण दिवस पर उनके सेवाकार्यो को याद किया गया
दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 21.09.2024 को मानवता के अग्रदूत कर्मयोगी परम तेजस्वी युगपुरूष ब्रह्मलीन परमहंत संत हिरदाराम साहिब जी के 119वें अवतरण दिवस के अवसर पर पुष्पाजंलि एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभांरम्भ संस्था अध्यक्ष सुषील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, उपाध्यक्ष सुरेष राजपाल, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, लेखा परीक्षक पुरूषोत्तम टिलवानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, सुरेष जसवानी, गुलाब जेठानी, अषोक हिमथानी द्वारा संतजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलनकर किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सुषील वासवानी ने संतजी के श्री चरणों में पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि संतजी ने अपना जीवन बहुत ही साधारण तरीके से यापन करते थे अपने ऊपर बहुत ही कम खर्च करते थे उन्होंने जीवन में एक संकल्प लिया मानव सेवा का जिसको उन्होंने चरितार्थ किया। संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने संतजी के श्री चरणों में नमन करते हुए कहा कि हमें संत हिरदाराम साहिब जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए अगर हमने उनका एक भी गुण अपने अन्दर धारण कर लेंगे तो हमारा जीवन सार्थक बन जाएगा। उन्होंने कहा कि संत हिरदाराम साहिब जी साक्षात् ईष्वर का रूप थे जिन लोगो ने उनको देख होगा वे यह बात अच्छी तरह समझ सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बसंल है कहा हम सब बड़े ही सौभाग्यषाली जिनको संत जी का मार्गदर्षन एवं आषीर्वाद मिला और आज हम संत जी के बताये हुए मार्ग पर चलकर ही अपने जीवन में आगे बढ़ रहे है। आप सब भी संत जी के बताये हुए मार्ग पर चलकर, गरीबों की सेवा करके अपने जीवन को सफल बनाएं। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार सुरेष जसवानी ने संतजी के चरणों में नमन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन तभी सार्थक होगे जब हम संतजी के बताए हुए मार्ग पर चलेगें एवं उनके गुणों को अपने अन्दर धारण करेंगे यदि हमने उनका एक भी गुण अपने अन्दर धारण कर लिया तो हमारा जीवन सार्थक हो जाऐगा। संस्था के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव ने कहा कि हम बहुत ही भाग्यषाली है जो इस नगर में रह रहे है आपने देखा होगा प्रत्येक शहर में इंजनीयर, डॉक्टर, कलेक्टर मिल जायेगे लेकिन संत प्रत्येक शहर को नहीं मिलते है और उनमें से कुछ शहर होते है जिनका नाम उन संत के नाम से होता है जैसे कि हमारे शहर का नाम है संत हिरदाराम नगर। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर.के. मिश्रा, उपप्रचार्या मीनल नरयानी, समस्त षिक्षक-षिक्षकाएँ एवं विद्यार्थियों ने संत जी के चरणों में नमन करते हुए संत जी के छायाचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।बसंत चेलानी
सचिव
0 Comments:
Post a Comment