AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- शनिवार को बैरागढ़ में रहेगी बिजली कटौती सुबह 9 बजे से 2 बजे तक बिजली रहेगी बंद
मेंटेनेंस कार्य के लिए सुबह 9 बजे से 2 बजे तक बिजली रहेगी बंद वॉटर वर्क्स फीडर,निर्मल नर्सरी,वन ट्री हिल्स फीडर रहेगा बंद कल पेयजल सप्लाई रहेगी प्रभावित शनिवार को कल सुबह 9 बजे के बाद होने वाली सभी सप्लाई बंद रहेगी, एमपीईबी द्वारा कल दिन भर का शट डाउन लिया गया है परसो से सभी सप्लाई अपने निर्धारित समय पर की जायेगी*इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी बन्द*
11kv निर्मल नर्सरी ,वन ट्री हिल्स और वाटर वर्क्स फीडर मेंटेनेंस कार्य एवं अन्य आकस्मिक आवश्यक कार्य हेतु सुबह 9 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगा। जिसके कारण वन ट्री हिल्स, आरोग्य केंद्र, न्यू A वार्ड, H वार्ड, निर्मल नर्सरी, निरंकारी मंडल, गिदवानी पार्क, राजेंद्र नगर,हरिजन कॉलोनी, इंद्रा नगर, संजय नगर, मछली मार्केट, बेहतगाँव, राहुल नगर, माझी नगर, आदि कॉलोनी की सप्लाई बंद रहेगी। असुविधा के लिए खेद है।*
0 Comments:
Post a Comment