AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी कॉलेज में रसायन शास्त्र विभाग,बॉटनी,बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक्सटेंषन गतिविधि का आयोजन
साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय बैरागढ़, भोपाल के रसायन शास्त्र विभाग,बॉटनी,बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एक्सटेंषन गतिविधि का आयोजन सामुदायिक विकास केन्द्र क्रमांक 164 राहुल नगर वार्ड क्रमांक 05 संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ भोपाल में किया गया। भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्ैंल छव ज्व च्वसलजीमदमश् विषय पर विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर स्थानीय महिलाओं को पॉलीथीन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया एवं विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। महिलाओं को पॉलीथीन बैग की जगह कपडे़ का बैग इस्तेमाल करने की सलाह दी गई एवं कपडे़ के बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्रांए, सभी प्राध्यापक एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।
0 Comments:
Post a Comment