AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में ड्रोन संचालन पर प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज के सार्टिफिकेट कोर्स समिति, आई.आई.सी, ई-सेल, कंप्यूटर साइंस विभाग और ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ;बी.ई.सी.आई.एल.द्ध के संयुक्त तत्वावधान से ड्रोन संचालन पर 30-दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को ड्रोन संचालन, नियम और सुरक्षा प्रोटोकॉल में व्यावहारिक ज्ञान और विशेषज्ञता प्रदान करना था, जिससे वे इस तेजी से बढ़ते तकनीकी क्षेत्र की मांगों के लिए तैयार हो सकें।यह कार्यशाला बी.ई.सी.आई.एल. के प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिन्होंने मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाई। इस पाठ्यक्रम में ड्रोन प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें उड़ान गतिकी, हार्डवेयर घटक, सॉफ्टवेयर एकीकरण, और भारत में ड्रोन संचालन से संबंधित कानूनी ढांचा शामिल था।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने शैक्षिक सत्र में नई प्रौद्योगिकियों को शामिल करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम का उदद्ेश्य छात्राओं को तेजी से बदलते तकनीकी परिदृश्य में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना है। ड्रोन का उपयोग कृषि से लेकर आपदा प्रबंधन तक विभिन्न क्षेत्रों में होता है, और हमें गर्व है कि हमारी छात्राओं ने इस क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया है।पाठ्यक्रम का समापन परीक्षा और एक लाइव ड्रोन उड़ान प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें छात्रओं ने अपने नवीन कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने प्राप्त मूल्यवान जानकारी के लिए उत्साह व्यक्त किया और भविष्य की परियोजनाओं और अनुसंधानों में अपने ज्ञान का उपयोग करने की इच्छा जताई।कॉलेज प्रबंधन ने महाविद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
0 Comments:
Post a Comment