AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- युवा हिंदू मंच वह सिंधु सेना ने श्रेष्ठ झांकी निर्माण आयोजकों को हीरो हिन्दू द्वारा पुरस्कृत किया गया
संत नगर में बुधवार कि रात भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर चलता रहा सीहोर नाका स्थित विसर्जन घाट पर 1200 से अधिक भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया वहीं चंचल चौराहा के पास युवा हिंदू मंच वह सिंधु सेना द्वारा बनाए गएमंच में करीब 50 श्रेष्ठ झांकियां को भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा वह मंच के संयोजक व भोपाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल साथ हीरो हिन्दू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब भोले का दरबार द्वारा शील्ड देखकर प्रस्तुत किया गया युवा हिंदू मंच के प्रमुख मनीष बागवानी रामू केवट शेट्टी चदनानी लविन मनसुखानी कैलाश दादलानी सूरज यादव मुकेश जनयानि सिंधू सेना के प्रमुख राकेश कुकरेजा सुमित आहूजा विकास वाधवानी द्वारा विसर्जन के प्रथम दिन देर रात तक श्रेष्ठ झांकियां को पुरस्कृत करते रहे
0 Comments:
Post a Comment