AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में डोमेंस ऑफ़ लर्निंग’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन
दिनांक 20 सितंबर 2024 को शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल एवं चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए ‘डोमेंस ऑफ़ लर्निंग’ विषय पर मधुबन एजुकेशनल बुक्स के सौजन्य से विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षण के विभिन्न पहलुओं एवं नवाचारों पर चर्चा करना था।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ भारती, माँ सरस्वती एवं संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।कार्यशाला में प्रमुख वक्ता कीर्ति तोलानी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सक्रिय शिक्षण सीखने की एक विधि है जिसमें विद्यार्थी सक्रिय रूप से अपनी सभी ज्ञानेंद्रियों का प्रयोग करके अनुभवात्मक रूप से सीखने की प्रक्रिया में शामिल होते हैं। सत्र में उन्होंने सभी शिक्षकों को अपनी पाठ योजना में अधिगम के उद्देश्य, रोचक गतिविधियाँ, आधुनिक तकनीक का प्रयोग, अनुभव से सीखना,परिणाम एवं मूल्यांकन आदि प्रमुख बिंदुओं का समावेश करके कक्षा में प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। आपने कहा कि सभी शिक्षक अपने शिक्षण में दृश्य -श्रव्य साधनों का अधिक से अधिक प्रयोग करके विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति को बढ़ाएँ।कार्यशाला में शिक्षण के तीन प्रमुख आयाम - ज्ञानार्जन, कौशल विकास और व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यशाला के अंत में उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विषय के अनुसार पाठ योजना बनाकर मंच पर सभी के समक्ष प्रस्तुत की। कार्यक्रम के समापन पर संस्था के सचिव घनश्याम बूलचंदानी द्वारा कीर्ति तोलानी एवं मधुबन एजुकेशनल बुक्स के बृजेश का शाॅल एवं श्रीफल के माध्यम से परंपरानुसार सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय की शिक्षिका लता मनवानी द्वारा किया गया।इस कार्यशाला में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी, मधुबन एजुकेशनल बुक्स की एसोसिएट रीजनल प्रोडक्ट मैनेजर कीर्ति तोलानी, एरिया मैनेजर बृजेश, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अमृता मोटवानी, मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, कोऑर्डिनेटर्स एवं तीनों विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment