AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम साहिब की 119वीं जन्म-जयंती के अवसर पर मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में सजायी गई झांकी
मॉर्निंग असेम्बली में छात्रों और शिक्षकों ने संतजी के सेवा कार्यों को किया याद ब्रह्मलीन संत शिरोमणि स्वामी हिरदाराम साहिबजी की 119वीं जन्म-जयंती के अवसर पर मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में संतजी का प्रातः स्मरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी ने छात्रों को संत जी के सहज, सरल, विनम्र, संयमित और स्वानुशासित जीवन को दर्शाते हुए कईं संस्मरण साझा किए। आपने बच्चों को संतजी के सेवा कार्यों विशेषकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके कार्यों को रेखांकित किया।इस अवसर पर विद्यालय के संगीत विभाग के शिक्षक जय रिझवानी ने गायत्री मंत्र एवं गुरुमंत्र के वाचन के साथ एक सुंदर भजन की प्रस्तुति दी।विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा संगीत शिक्षक भूपेश विश्वकर्मा एवम योग्यता शर्मा के मार्गदर्शन में संत जी पर आधारित भजन की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय समन्वयक देवेन्द्र शर्मा ने सभी को बताया कि संतजी के कार्यों से प्रेरणा लेकर हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।विद्यालय प्रांगण में संत जी की एक बेहद आकर्षक एवं नयाभिराम झांकी का निर्माण विद्यालय की आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षिका हुमा खान ने किया।प्रातः स्मरण सभा में विद्यालय प्राचार्य सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र सम्मिलित हुए।
0 Comments:
Post a Comment