AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :-शिव महापुराण कथा का आयोजन कलश यात्रा वह ढोल के साथ संपन्न हुई
पितृपक्ष के चलते पितरों के मोक्ष के लिए और भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्री शिव महापुराण की कथा का आयोजन संत कंवर राम कॉलोनी स्थित संत सखी बाबा आश्रम भोपाल द्वारा आयोजित किया गया है यह कथा संत नगर के सुप्रसिद्ध कथा वाचक और भोले के दरबार के संस्थापक मुकेश महाराज के मुखारविंद से कही जाएगी जो कि दिनांक 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रोज समय 3 से 6 प्रतिदिन होंगी उक्त जानकारी भोले के दरबार के अध्यक्ष वह हीरो फैंस क्लब अध्यक्ष हीरो हिंदू ने दी और भक्तो को अधिक से अधिक संख्या में कथा में शामिल होकर कथा श्रवण करके लाभ उठाने का आग्रह किया है कलश यात्रा में शामिल भक्त हीरो हिन्दू नानक दादलानी महेश खटवानी प्रभूदास मूलचंदानी अशोक तनवानी रवि लालवानी हीरो वतानी माधु घनशानी ओमप्रकाश रिझवानी प्रवीण होटवानी शमी गंगवानी ओम आसनानी भारती मूलचंदानी सीमा लालवानी आदी भक्तगण शामिल थे
0 Comments:
Post a Comment