AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- परम पूज्य संत हिरदाराम साहिब जी की जयंती पर कुटिया पहुंचकर माथा देखकर आशीर्वाद लिया संत जी से
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD Sharma , विधायक रामेश्वर शर्मा महापौर मालती राय भाजपा भोपाल ज़िला अध्यक्ष सुमित पचोरी एवं नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी साथ भाजपा नेता सुशील वासवानी राजेश हिंगोरानी कमल विधानी प्रवीण प्रेमचंदानी ललित रायचंदानी भाजपा नेता हिंदू सम्राट हीरो हिंदू अध्यक्ष हीरो फैंस क्लब अध्यक्ष भोले का दरबार संत नगर स्थित पावन कुटिया पहुँचकर संत हिरदाराम जी की समाधि स्थल के दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की एवं पूज्य सिद्धभाऊ का आशीर्वाद लिया।संत हिरदाराम जी ने अपना संपूर्ण जीवन “नर सेवा ही नारायण सेवा” के ध्येय के साथ मानवता के लिए समर्पित कर दिया। उनका महान व्यक्तित्व और कृतित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।पूज्य संतश्री को कोटि - कोटि प्रणाम।
0 Comments:
Post a Comment