728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल करोंद में शिक्षक दिवस मनाया गया....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल करोंद में शिक्षक दिवस मनाया गया....


केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल करोंद में “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में” सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया। केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल करोंद भोपाल में, शिक्षक दिवस हर्षोल्लास व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। विद्यालय ऑडिटोरियम में मां भारती, मां शारदा, ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब  और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ किया।सर्वप्रथम संस्था के सभी सम्माननीय सज्जनों और हमारे आदर्श श्रद्धेय सिद्ध भाऊ, विद्यालय सचिव घनश्याम बुलचंदानी, एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी एवं मुख्य अतिथि महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के असिस्टेंट डायरेक्टर के. एस. राठौर  का अभिनंदन- स्वागत गीत, भाषण, नन्हें मुन्ने बच्चों के नृत्य के साथ, पुष्प गुच्छ देकर विद्यालय प्राचार्या सुश्री सुमन विश्वकर्मा ने किया।


इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने वचनों में गुरुओं की महिमा का बखान किया और भाषण से एवं नृत्य-नाटिका के द्वारा सभी का मनमोह‌ लिया ‘शिक्षक दिवस और हिन्दी दिवस’ सप्ताह के अवसर पर हिन्दी और शिक्षक की घनिष्ठता रखते हुए 'ईश्वर शर्मा' द्वारा रचित नाटक ‘खाली हाथ मत जाइए हुजूर’ प्रस्तुत किया। हम सभी के प्रेरणादायक आदरणीय श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने ‘शिक्षक दिवस’ की शुभकामनाओं के साथ अपने आशीर्वचन सभी को प्रेषित करते हुए पाँच बातों जल्दी उठना, अच्छी संगति, समय अनुसार पढ़ाई, सभी बड़े गुरुजनों के चरण स्पर्श व आदर सम्मान, स्वच्छ व ताजा पौष्टिक भोजन आदि पर ध्यान आकर्षित किया और बच्चों मे त्याग, समर्पण, सहायता का भाव उत्पन्न किया 

  हमारे विद्यालय के मुख्य अतिथि  के. एस. राठौर ने शुभकामनाएं देते हुए अकबर बीरबल की कहानी के माध्यम से बच्चों को गुरुओं का महत्व व ईश्वर शक्ति को बताया तथा साथ ही बताया की गुरु की महिमा अनंत है और अपनी-अपनी प्रतिभाओं से सभी आगे बढ़ते जाते हैं|विद्यालय के सचिव घनश्याम बुलचंदानी एवं विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर  गोपाल गिरधानी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को 'शिक्षक दिवस' की शुभकामनाएं प्रेषित की विद्यालय प्राचार्या जी ने ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के कार्य, मेहनत, नवाचार एवं सुविचारों को सराहा तथा बच्चों के भविष्य को सवारने में, निरंतर योग दान देते रहने का आग्रह किया| इस अवसर पर उपस्थित सभी सम्माननीय सदस्यों ने ‘शिक्षक दिवस’ के महान अवसर पर विद्यालयों के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अनमोल उपहार प्रदान कर शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया उन्हें आशीर्वचन दिए।  विद्यालय के कक्षा आठवीं से करण प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा आठवीं के विद्यार्थी धनंजय मिश्रा एवं उसैद खान ने किया अंत में 'राष्ट्रीय गान' के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया।







                                                      


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल करोंद में शिक्षक दिवस मनाया गया.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com