AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सेवा सदन में संतजी की 119वीं जयन्ती पर 119 निःषुल्क नेत्र ऑपरेषन हुए
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में शनिवार को परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी की 119वीं जयन्ती पर 119 निर्धन नेत्र रोगियों के निःषुल्क मोतियाबिंद ऑपरेषन किये गये । इनमें से 64 नेत्र रोगी भोपाल शहर से, 16 रोगी शाजापुर से तथा 39 नेत्र रोगी कालापीपल से लाये गये थे । नेत्र रोगियों को चिन्ह्ति करने के लिये शाजापुर और कालापीपल में शुक्रवार को षिविर लगाये गये थे जबकि भोपाल के रोगियों का टेलीफोन पर रजिस्ट्रेषन किया गया ।यह षिविर दुबई के दान दाता नीलू और भगवान षिवलानी के सहयोग से लगाया गया ।संतजी के जन्मदिवस पर आज कुटिया पर भी बड़ी संख्या में दर्षनार्थियों की भीड़ रही । वहां पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा एक नेत्रदान काऊंटर लगाया गया । उक्त काऊंटर पर दिनभर में 42 व्यक्तियों ने मृत्योपरांत नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे । षिविर का शुभारम्भ सेवा सदन के डॉक्टर्स और पदाधिकारियों द्वारा संतजी और अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर किया गया । बाद में सभी डॉक्टर्स ने रोगियों के ऑपरेषन करना शुरू किये तथा लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता हासिल की । इस अवसर पर मैनेजिंग ट्रस्टी ए.सी. साधवानी, ट्रस्टीगण तुलसी आडवानी, राजकुमार मूलचंदानी, संत सेवक एल.सी. जनियानी, डॉ. प्रेरणा उपाध्याय और अन्य डॉक्टर्स मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment