AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय के द्वारा संत हिरदाराम के 119 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में
महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में संत श्री हिरदाराम साहेब का जन्म उत्सव मनाय गया तथा इस उपलक्ष्य पर सेमिनार हॉल में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में साधु वासवानी एज्यूकेष्नल सोसाईटी के अध्यक्ष दयालदास डेटानी तथा साधु वासवानी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 ए.के. सिंह ने संत हिरदाराम
के जीवान संघर्ष का तथा उनके जीवन व सेवा पर आधारित अपना वक्तव्य रखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ0 डी.के. दुबे ने भी अपनी बात रखी और छात्रों ने भी उनके जीवन प्रसंग के काई महत्वपूर्ण वाक्तव्यों का वर्णन किया तत्पष्चात महाविद्यालय एन.सी.सी. ईकाई द्वारा शहर के सिविल अस्पताल में मरीजों के बीच फल आदि का वितरण किया।
0 Comments:
Post a Comment