AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- भगवान श्री विश्वकर्मा का पूजन महोत्सव आज सम्पूर्ण मध्यप्रदेश भोपाल मे धूम धाम से मनाया जायेगा
प्रदेश का प्रमुख आयोजन सर्व विश्वकर्मा समाज समिति द्वारा अग्रसेन चौराहा मंच के साथ किया किया जाता है 24 वर्षो से भव्य चल समारोह निकाला जा रहा है जिसमे कलश यात्रा, मातृ शक्ति की अहम् भूमिका रहेगी चल समारोह घोड़ा बग्गी बैंड बाजे के साथविश्वकर्मा मंदिर इमामी गेट अग्रसेन चौराहा से प्रारम्भ होगा और बस स्टैंड होते हुए छोला दशहरा मैदान पर महाआरती के साथ शाम 6 बजे समापन होता है आयोजन मे मुख्य रूप से प्रदेश के मुखिया आदरणीय डॉ मोहन यादव जी मुख़्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा समाज की नयी बेबसाइड का शुभारम्भ किया जायेगा एवं तत्कालlलीन मुख्यमंत्री के 2002 एवं 2003 के द्वारा भूमि आवंटन आदेश को आज मूर्तरूप देंगे सभी भोपाल के विधायक गण सांसद महोदय,उपस्थित रहेंगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी एवं पूर्व केबिनेट मंत्री आदरणीय जयवर्धन सिंह जी आदरणीय पी सी शर्मा जी उपस्थित होंगे
----------------
विनोद विश्वकर्मा
प्रदेश अध्यक्ष
विष्णु विश्वकर्मा
प्रदेश संयोजक
मध्यप्रदेश
सर्व विश्वकर्मा समाज समिति मध्यप्रदेश
0 Comments:
Post a Comment