AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बोरबन पार्क पर पिछले एक सप्ताह से ताला लटका हुआ है,कारण सियारों का पार्क मे दिखना।
एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी एक भी सियार का न पकड़ा जाना,निश्चित रूप से वन- विभाग और अन्य जिम्मेदारो की कार्य प्रणाली और गंभीरता पर सवाल खड़े करता है। बड़ी संख्या मे सुबह शाम पार्क मे वाल्क/व्यायाम के लिए आने वाले नागरिक तथा सेना/पुलिस मे भर्ती की तैयारी करने वाले युवक/युवतियों का इससे हैरान-परेशान होना लाजिमी है। जिम्मेदारो से निवेदन है पार्क को सुचारू रूप से फिर से खोलने हेतु जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करे। कर्नल नारायण पारवानी, भोपाल।
0 Comments:
Post a Comment