728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- गांधीनगर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 131 शिक्षक-शिक्षिकाओ का हुआ सम्म्मान समारोह

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- गांधीनगर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 131 शिक्षक-शिक्षिकाओ का हुआ सम्म्मान समारोह

एल.वी.एस. एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 131 शिक्षक-शिक्षिकाओ का हुआ सम्म्मान समारोह अज्ञान रूपी अंधेरे को दूर करने के लिए शिक्षक रूपी सूर्य 24 घण्टे उदित रहता हैः रामेश्वर शर्मा लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी, मॉं भारती एवं सर्वपल्ली डॉं. राधाकृष्णन के छायाचित्र एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा और संत हिरदाराम कॉलेज के संचालक हीरो ज्ञानचंदानी, गांधीनगर थाने के नए प्रभारी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव रमेश हिंगोरानी, संचालक योगेश हिंगोरानी एवं प्रशासनिक अधिकारी नीलेश हिंगोरानी नेे पुष्पगुच्छ, शॉल व श्रीफल देकर किया।इस अवसर पर रामेश्वर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक दिवस हमारी जिंदगी का सबसे शुभ दिन है।
सूरज अंधेरे को दूर करने के लिए 12 घण्टे पहरेदारी करता है किन्तु गुरू अज्ञान के अंधेरे को दूर करने के लिए 24 घण्टे पहरेदारी करता है इसलिए गुरू को ज्ञान का प्रकाश कहा जाता है। गुरू के द्वारा दिए गए ज्ञान से बढ़कर कोई ज्ञान नहीं, श्री कृष्ण और श्री राम ने भी गुरू से ही ज्ञान प्राप्त किया। संत नगर और गांधीनगर में ऐसे विद्यालय संचालित हो रहे हैं जहंा शिक्षा के साथ-साथ नैतिक ज्ञान भी दिया जा रहा है। जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए गुरूओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। माता-पिता ही प्रथम गुरू होते हैं।संस्था द्वारा संचालित विद्यालयों लक्ष्मीदेवी विक्योमल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स पब्लिक स्कूल एवं प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल में 131 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान रामेश्वर शर्मा एवं हीरो ज्ञानचंदानी द्वारा किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर कक्षा 12वीं की छात्राओं द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका बखूबी निभाई गई। इस अवसर पर छात्रों द्वारा अपने शिक्षकों को तिलक लगाकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं भाषण एवं नृत्य द्वारा शिक्षकों के सम्मान में अपनी प्रस्तुति दी।  उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं प्राचार्य उपस्थित थे। एल.वी.एस. ग्रुप ऑफ स्कूल के सचिव रमेश हिंगोरानी, संचालक योगेश हिंगोरानी, प्रशासनिक अधिकारी नीलेश हिंगोरानी, उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन कोमल टहिलयानी और लवीना जगनानी ने किया एवं आभार संस्था के सचिव रमेश हिंगोरानी ने किया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- गांधीनगर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 131 शिक्षक-शिक्षिकाओ का हुआ सम्म्मान समारोह Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com