AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्री कृष्ण जी का विमान पिछले 70 वर्षो से विश्वकर्मा परिवार द्वारा निकाला जाता है
आज जल झूलनी ढ़ोल ग्यारस पर ग्राम दीपड़ी, मे भगवान कृष्ण जी का विमान बड़े धूम से निकला गया, जगह जगह माता बहनो ने गोद भराई की, सुबह 11बजे से विमान लाला रामदेव मंदिर से प्रारम्भ हुआ, भजन आरती ग्राम मे भ्रमण चौक मे घाट पूजा के श्री हनुमान मंदिर, चौसट माता मंदिर,श्री राम मदिर, श्री खेड़ापति मंदिर, इसके बाद रात्रि 8 बजे तक वापस लाला रामदेव मदिर पहुंच कर महाआरती की गयी जिसमे सभी ग्राम से धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित हुए 🙏
0 Comments:
Post a Comment