AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- झूलेलाल चालीसा के समापन अवसर की पूर्व संध्या पर झूलेलाल कल्याण मंडल मंदिर मैं महा आरती पर शामिल हुए
झूलेलाल चालीसा के समापन अवसर की पूर्व संध्या पर बैरागढ़ मेन रोड स्थित झूलेलाल कल्याण मंडल मंदिर मैं महा आरती पर शामिल हुए भोले के दरबार के संस्थापक और शिव महापुराण के प्रसिद्ध कथा वाचक मुकेश महाराज और हीरो फ्रेंड्स क्लब के तथा भोले के दरबार के अध्यक्ष हीरो हिंदू झूलेलाल कल्याण मंडल के सभी पदाधिकारी ने मुकेश महाराज और हीरो हिंदू का भव्य स्वागत किया मुकेश महाराज और हीरो हिंदू ने झूलेलाल भगवान की ज्योत प्रज्वलित करके आरती का आरंभ किया और प्रसादी का भोग लगाया इस अवसर पर लोकेश महाराज ने कहा कि हमारे कुल देवता हमारे आराध्य इष्ट देवता भगवान झूलेलाल ही हम सभी सिंधियों का मूल आधार है भले ही हम किसी भी पथ से जुड़े हो किसी भी मंदिर ठिकाने में आस्था रखते हो लेकिन अगर हम भगवान झूलेलाल को भूलकर और कहीं भी आस्था रखते हैं तो वहां भी हमारी मुराद पूरी नहीं होगी क्योंकि अपने इष्ट देवता को छोड़कर हम किसी भी देवता की शरण ले ले तो कल्याण नहीं होगा लेकिन यदि अपने इष्ट देव को सदैव स्मरण में रखेंगे तो ही हमारा कल्याण होगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा की झूलेलाल चालीसा और चालीसा में सेवा करना नसीब वालों को ही प्राप्त होता है इसीलिए व्रत उपवास के साथ-साथ झूलेलाल मंदिर में तन मन धन से सेवा भी करनी चाहिए वहीं पर हीरो हिंदू ने भी भगवान झूलेलाल के जयकारे और भजन गाकर धूम मचा दी और सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया हीरो हिंदू के जयकारों से सभी व्रतदारियों और भक्तों में एक जोश और उत्साह नजर आया इस अवसर पर भोले के दरबार के प्रमुख सेवादार नानक दादलानी प्रभु दास मूलचंदानी मधु घनश्यानी राजकुमार दादवानी अशोक कुमार तनवानी एवं और भी कई सेवादारी साथ में उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment