AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- हिंदी दिवस के अवसर पर कविता प्रतियोगिता: एसएचआईएम एसपीडी क्लब की पहल
हिंदी केवल एक भाषा नहीं, हमारी संस्कृति, परंपरा और राष्ट्र की पहचान का प्रतीक है। भारतीय संस्कृति और भाषा के समृद्ध इतिहास को मनाने के लिए हर वर्ष 14 सितंबर को 'हिन्दी दिवस' के रूप में मनाया जाता है । इस दिन का मुख्य उद्देश्य हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है । इसी उपलक्ष्य में, संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट फॉर वूमेन के एसएचआईएम एसपीडी (SHIM SPD) क्लब द्वारा कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय "जीना अभी बाकी है" रखा गया । इस प्रतियोगिता में तीस से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी-अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं। प्रतिभागियों की कविताओं ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और हिंदी भाषा की महत्ता को दर्शाया। इस अवसर पर हिंदी दिवस के महत्व को बताते हुए कहा गया कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। इस कविता प्रतियोगिता में रोशनी तिवारी ने प्रथम पुरस्कार, आँचल जैन ने द्वितीय पुरस्कार एवं पलक मीना ने तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया । इसके अलावा अन्य सभी छात्राओं ने भी अपनी-अपनी सुंदर कविताओं के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए एवं हिंदी भाषा को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया, जिसे देखकर सबको गर्व हुआ।यह कविता प्रतियोगिता डॉ. सुनीता रामचंदानी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संस्थान के प्रबंध निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी जी एवं निदेशक डॉ आशीष ठाकुर ने एसपीडी क्लब क्लब द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की और उनके प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साह और प्रयासों के लिए बधाई दी गई। हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता ने हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता और प्रेम को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।
0 Comments:
Post a Comment