AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पितृ पक्ष में पितरों की मुक्ति हेतु शिव महापुराण कथा का आयोजन, सुप्रसिद्ध कथा वाचक मुकेश महाराज होंगे कथा के वक्ता
पितृपक्ष के चलते पितरों के मोक्ष के लिए और भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शिव महापुराण की कथा का आयोजन संत कंवर राम कॉलोनी स्थित संत सखी बाबा आश्रम भोपाल द्वारा आयोजित किया गया है यह कथा संत नगर के सुप्रसिद्ध कथा वाचक और भोले के दरबार के संस्थापक मुकेश महाराज के मुखारविंद से कही जाएगी जो कि दिनांक 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक की जाएगी कथा के संरक्षक हिंदू सम्राट हीरो हिंदू मुकेश महाराज ने बताया कि पितृ पक्ष में शिव महापुराण कथा का श्रवण करना जहां पितरों को जन्म मरण के पास से मुक्त करता है वहीं पर कथा सुनने वालों के भी समस्त मनोकामनाएं सिद्ध होती है और घर में सुख शांति समृद्धि की प्राप्ति होती है इसीलिए अपने पितरों की सद्गति मुक्ति और स्वयं के कल्याण के लिए पितृपक्ष में इस कथा को अवश्य सुनना चाहिए उक्त जानकारी भोले के दरबार के अध्यक्ष हीरो हिंदू ने देते हुए बताया और साथ ही उन्होंने कहा कि इस कथा को श्रवण करने के लिए दक्षिण पश्चिम विधानसभा के विधायक आदरणीय भगवान दास सबनानी हुजूर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा जी भोपाल के माननीय सांसद आलोक शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी भोपाल महापौर मालती राय जी भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी जी सहित कई विशिष्ट जनों को कथा में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र भी दिया गया है हीरो हिंदू ने अधिक से अधिक संख्या में कथा में शामिल होकर कथा श्रवण करके लाभ उठाने का आग्रह किया है
0 Comments:
Post a Comment