AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- माँ कंकाली धाम प्रांगण विश्वकर्मा भगवान मंदिर मे धूम धाम से 17 सितम्बर को होगा पूजन महोत्सव
जय श्री भगवान विश्वकर्मा भगवान विश्वकर्मा मंदिर समिति गुदावल की बैठक,माँ कंकाली धाम प्रांगण मे 11/09/2024 दिन बुधवार को सुबह 11:00 बजे आयोजित की गयी 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव की तैयारी को लेकर सभी सामाजिक बंधुओ से चर्चा की सभी की सहमति से माँ कंकाली धाम विश्वकर्मा मंदिर पूजन महोत्सव का मुख्य संयोजक संतोष विश्वकर्मा ग्राम दीपड़ी को बनाया गया एवं रामस्वरूप विश्वकर्मा ग्राम गुदावल को संयोजक बनाया गया 17 सितम्बर आयोजन की व्यवस्था मुख्य संयोजक एवं संयोजक समिति के सभी पदाधिकारी मिलकर संभालेंगे ! कार्यक्रम विवरण :- प्रातः 8 बजे भगवान विश्वकर्मा जी का अभिषेक श्रंगार, पूजन, हवन एवं महाआरती के उपरांत 12 बजे से कन्याभोज के साथ प्रसाद वितरण होगा दोपहर 1.30 बजे सभी सामाजिक बंधु 200 बाइक के साथ रैली के रूप मे भवानी चौक अग्रसेन चौराहा मुख्य आयोजन स्थल भव्य चल समारोह मे शामिल होंगे कृपया समय निकाल कर पूजन महोत्सव मे मे अवश्य पधारे!
*आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है*
निवेदक :-
अध्यक्ष पी. एन. विश्वकर्मा मंदिर समिति माँ कंकाली धाम प्रांगण गुदावल 9981168782
अध्यक्ष बाबूलाल विश्वकर्मा श्री पूर्वी विश्वकर्मा समाज समिति गुदावल भोपाल संभाग 9425672266
पूर्व संयोजक :- महेश विश्वकर्मा गुदावल :- 8959729424
सचिव :- गौरी शंकर विश्वकर्मा चिकलोद :- 7223825314
0 Comments:
Post a Comment